scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

घर में रखी एक बॉल पर पड़ी धूप और लग गई आग, 2 करोड़ रुपये का नुकसान

fire
  • 1/5

घर में रखी एक क्रिस्टल बॉल पर धूप की किरणें पड़ने से आग लग गई और मकान मालिक को करीब 1.8 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. ये मामला अमेरिका के विस्कोन्सिन का है. फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि सोमवार को यह हादसा हुआ. (सभी फोटोज साभार- Facebook/Delton Fire Department)
 

fire
  • 2/5

असल में लिविंग रूम में कांच की एक क्रिस्टल बॉल रखी हुई थी. खिड़की से उस पर धूप की किरणें पड़ रही थीं. इसी वजह से सबसे पहले काउच में आग लग गई और फिर लिविंग रूम के अन्य हिस्से में भी आग फैल गई. 
 

fire
  • 3/5

फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि बड़ी खिड़कियों से धूप की किरणें घर में आ रही थीं जो कांच की बॉल पर गिरीं और फिर आग लग गई. फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि कांच की बॉल ने मैगनिफायिंग ग्लास की तरह काम किया.

Advertisement
fire
  • 4/5

आमतौर पर धूप की किरणें बड़े क्षेत्रफल पर पड़ती हैं, लेकिन क्रिस्टल बॉल की वजह से धूप की किरणें एक बिन्दू पर केंद्रित हो गईं जिससे आग लगी. हालांकि, विस्कोन्सिन के घर में हुए हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. 
 

fire
  • 5/5

अमेरिकी फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्रिस्टल, मिरर, कांच के गहने और बोतल को उस जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां पर धूप की सीधी किरणें पड़ती हों. 

Advertisement
Advertisement