अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के एक गुट ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी है. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को इसकी जानकारी दी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टेनकजई ने बताया, "अपने पंजाबी आकाओं के आदेश पर क्रूर आतंकवादियों ने स्पिन बोल्डक के कुछ इलाकों में निर्दोष अफगानों के घरों पर हमला किया, घरों को लूट लिया और 100 निर्दोष लोगों को शहीद कर दिया. इससे दुश्मन का असली चेहरा बेनकाब हो गया है."
(फोटो-Getty Images)
पिछले हफ्ते तालिबान ने स्पिन बोल्डक पर कब्जा कर लिया था और इलाके में तोड़फोड़ की थी. France 24 की तरफ से जारी वीडियो फ़ुटेज में तालिबान सदस्यों को शहर में तोड़फोड़ करते, घरों को लूटते और सरकारी अधिकारियों के वाहनों पर कब्जा करते हुए देखा गया.
(फोटो-AP)
तालिबान लड़ाकों को बाजार में मोटरसाइकिल पर घूमते और उस इलाके को लूटते देखा गया, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत तक सीधी पहुंच मुहैया कराता है. उन्होंने एक घर में तालिबान के झंडे भी फहराए.
(फोटो-AP)
कंधार की प्रांतीय परिषद के एक सदस्य ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने ईद से एक दिन पहले उनके दो बेटों को घर से निकाल उनकी हत्या कर दी.
(फोटो-Getty Images)
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिन बोल्डक के रहने वाले फिदा मोहम्मद अफगान ने कहा कि उनके बेटे किसी सैन्य गुट से जुड़े नहीं थे. उन्होंने कहा, "वे (हमलावर) कह रहे थे वे आंदोलन (तालिबान) से जुड़े हुए नहीं है, लेकिन वे जो भी हैं, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए."
(फोटो-Getty Images)
अफगान सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, स्पिन बोल्डक में कई नागरिकों के शव अभी भी जमीन पर पड़े हुए हैं. इस बीच, तालिबान ने नागरिकों की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आरोपों को खारिज किया.
(फोटो-Getty Images)
अफगान सुरक्षा अधिकारियों ने हत्याओं के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने कहा, "उन्होंने (तालिबान) सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने सहित नागरिकों और सरकारी कार्यालयों, घरों को लूटने का भी सहारा लिया. उन्होंने नागरिकों की भी हत्या की है."
(फोटो-Getty Images)
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता स्टेनकजई ने कहe कि तालिबान अपने आकाओं के आदेश पर इन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वे अपने छद्म युद्ध को एक जातीय युद्ध का रंग देना चाहते हैं. सांसद गुल अहमद कामिन ने कहा कि जो लोग युद्धग्रस्त क्षेत्र में हैं उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. परिवारों को नुकसान पहुंचाना एक निषिद्ध कदम है. अभी स्पिन बोल्डक जिला तालिबान के नियंत्रण में है.
(फोटो-Getty Images)