अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तालिबान के खौफ से अफगान सुरक्षा बल के जवान जान बचाकर पड़ोसी देशों में भाग रहे हैं. ताजिकिस्तान के बाद अफगान सुरक्षा बल के जवान सीमा पार कर ईरान पहुंच रहे हैं.
(फोटो-Getty Images)
न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए ईरान से रिपोर्ट करने वाली पत्रकार फरनाज़ फ़स्सीह ने ट्वीट किया, 'ईरानी सीमा के पास सीमा शुल्क चौकी पर तालिबान का नियंत्रण है और अफगान सैनिक ईरान की ओर भाग रहे हैं. ऐसा ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है. ऐसा तब हो रहा है जब ईरान तालिबान और सरकारी प्रतिनिधि के साथ अफगानिस्तान शांति वार्ता की मेजबानी कर रहा है.'
(फोटो-Getty Images)
The Taliban take control of customs checkpoint near Iranian border & Afghan soldiers flee across to Iran, Iranian state media report. This happens as Iran hosts Afghanistan peace talks w/ the Taliban & government reps.
— Farnaz Fassihi (@farnazfassihi) July 8, 2021
तालिबान ने गुरुवार को ईरान के साथ लगती एक और महत्वपूर्ण अफगान सीमा पर कब्जा कर लिया. अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान तेजी से अफगान में अपना कब्जा जमा रहा है. अफगानिस्तान से लगती यह तीसरी सीमा है जिस पर तालिबान ने कब्जा किया है. इससे पहले ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की सीमा पर तालिबान कब्जा जमा चुका है. तालिबान के दबदबे को देखते हुए ताजिकिस्तान ने अपनी सीमा पर अपने सैन्य बलों की तैनाती बढ़ा दी है जबकि कई देशों ने इस क्षेत्र में स्थित अपने वाणिज्यक दूतावासों को बंद कर दिया है.
(फोटो-Getty Images)
Tens of Afghani army soldiers sought refuge at an Iranian customs checkpoint on the borders with Afghanistan as Taliban fighters reach “Islam Qalaa” border crossing with Iran. pic.twitter.com/NU5SSr4Awv
— Ali Hashem علي هاشم (@alihashem_tv) July 8, 2021
एक अफगान अधिकारी ने पहचान जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि तालिबान ने गुरुवार को पश्चिमी हेरात प्रांत में इस्लाम कला क्रॉसिंग प्वाइंट पर कब्जा कर लिया.
(फोटो-Getty Images)
A video showing a few soldiers from the Afghani army on the Iranian side of the borders, the whole border force is now on the Iranian side of the border, reports from the region suggest pic.twitter.com/1D0z9Hzdol
— Ali Hashem علي هاشم (@alihashem_tv) July 8, 2021
ईरानी मीडिया के मुताबिक, अफगानिस्तान और ईरान के बीच क्रॉसिंग के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्वाइंट इस्लाम कला के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात अफगान सैनिक अपनी चौकी छोड़कर शरण लेने के लिए ईरान भाग गए. यह क्रॉसिंग प्वाइंट प्रांतीय राजधानी हेरात शहर के पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर है.
(फोटो-Getty Images)
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस्लाम कला पर कब्जे की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि तालिबान लड़ाके इस्लाम कला शहर में दाखिल कर गए, और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुजाहिद ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें तालिबानी लड़ाको को इस्लाम कला में ट्रकों में सवार होकर और जश्न में हवा में गोली चलाते हुए दिखाया गया है.
(फोटो-Getty Images)
Taliban rekindle memories of Badr and Conquest of Makkahhttps://t.co/NGG9aUwQdw pic.twitter.com/KKkSzFnN5B
— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) July 7, 2021
इससे पहले रिपोर्ट्स आईं थी कि कई जगहों पर अफगान सैनिकों ने तालिबान के सामने हथियार डाल दिए. डेली मेल के मुताबिक, ऐसे वीडियो जारी किए गए हैं जिनमें अफगान सैनिक तालिबान लड़ाकों के सामने सरेंडर कर रहे हैं. तालिबान ऐसे वीडियोज का इस्तेमाल प्रोपेगैंडा के लिए कर रहा है. तालिबान का संदेश साफ है कि अफगान सैनिक आत्मसपर्मण कर देंगे तो वह उनके खिलाफ हिंसा नहीं करेगा.
(फोटो-Getty Images)
نن ماښام د هرات ولایت اسلام کلا بندري ښارګوټی د اسلامي امارت مجاهدینو لاس ته ولوید، چې ښار ته په رسیدو سره یې عامو خلکو تود هرکلی وکړ. pic.twitter.com/dpBH3TZrRR
— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) July 8, 2021
रविवार को तालिबान के साथ संघर्ष के बाद एक हजार से अधिक अफगान राष्ट्रीय सेना के सैनिक अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बख्शां से ताजिकिस्तान भाग गए. तालिबान ने अफगान सैनिकों के भागने के बाद कई जिलों पर कब्जा कर लिया है.
(फोटो-Getty Images)
इस पर अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो सैनिकों के कमांडर जनरल ऑस्टिन स्कॉट मिलर ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि अफगान राष्ट्रीय सेना के जवानों ने तालिबान के सामने कितनी जल्दी आत्मसमर्पण कर दिया. एबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे दोस्तों को ज़रूरत के वक्त में छोड़ना पसंद नहीं है. हमें इलाके में होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित होना चाहिए. आप सुरक्षा स्थिति को देखें, यह ठीक नहीं है.'
(फोटो-Getty Images)
कमांडर जनरल ऑस्टिन स्कॉट मिलर ने कहा, 'तालिबान आगे बढ़ रहा है. युद्ध मैदान में लड़ा जा रहा है जिसका एक मनोवैज्ञानिक या नैतिक मतलब भी होता है, और उम्मीद वास्तव में मायने रखती है. आप जो नहीं चाहते हैं वह यह है कि लोग उम्मीद खो रहे हैं.'
(फोटो-Getty Images)
पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी और नाटो के पीछे हटने के कारण अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा बढ़ा है. मंगलवार को, अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों और सैन्य उपकरणों की वापसी का काम 90% पूरा हो गया है. अमेरिका का कहना है कि अगस्त तक बाकी सैनिक भी लौट जाएंगे.
(फोटो-Getty Images)
अप्रैल के मध्य से जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में हमेशा के लिए युद्ध की समाप्ति की घोषणा की, तब से तालिबान का दबदबा बढ़ता गया है. तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान पर सबसे अहम जीत हासिल की है जो अमेरिका से संबद्ध सरदारों का एक पारंपरिक गढ़ है, जिन्होंने 2001 में तालिबान को हराने में मदद की थी.
(फोटो-AP)
तालिबान ने अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में कई जिले बिना लड़ाई के ही हासिल कर लिए. मजार-ए-शरीफ में तुर्की और रूस के वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए गए हैं. तालिबान अब अफगानिस्तान के सभी 421 जिलों और जिला केंद्रों में से लगभग एक तिहाई पर कब्जा कर चुका है. उनकी जीत का प्रांतीय शहरों पर भी असर दिख रहा है. कई रास्तों पर तालिबान का कब्जा हो चुका है.
इस्लाम कला फरवरी में सुर्खियों में आया था, जब एक ऑयल टैंकर के विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. इसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए थे और प्राकृतिक गैस और ईंधन ले जा रहे क्रॉसिंग पर खड़े सैकड़ों ट्रक आग की चपेट में आ गए. इन ट्रकों में लगी आग को बुझाने में तीन दिन लगे थे.
(फोटो-AP)