scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके

काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 1/19
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने डिप्लोमेटिक एनक्लेव में विस्फोट और गोलीबारी की.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 2/19
इसके साथ ही आतंकवादियों ने एक होटल पर कब्जा कर लिया और संसद में घुसने का भी प्रयास किया.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 3/19
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित ‘काबुल स्टार होटल’ पर हमला किया और कुछ ने अफगान संसद में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें पीछे भागने पर मजबूर कर दिया.
Advertisement
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 4/19
यह पांच सितारा होटल अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 5/19
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 6/19
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने नए बने इस होटल को अपने कब्जे में ले लिया. इसमें गोलीबारी की खबर भी है. पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 7/19
डिप्लोमैटिक एनक्लेव सहित काबुल के कम से कम तीन स्थानों से गोलीबारी और विस्फोट की खबर है. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 8/19
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने संवाददाताओं को संदेश भेजकर कहा कि रविवार दोपहर एक बजे हमारे मुजाहिदीनों ने आत्मघाती हमले किए. आईएसएएफ मुख्यालय, संसद भवन, और दूसरे राजनयिक दफ्तरों को निशाना बनाया गया है.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 9/19
अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने संसद की इमारत और रूसी दूतावास पर रॉकेट दागे. दूतावासों की ओर से अभी टिप्पणी नहीं मिल पाई है.
Advertisement
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 10/19
उधर, नांगरहार प्रांत में जलालाबाद हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 11/19
पुलिस का कहना है कि इनमें कई लोग घायल हुए हैं.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 12/19
चार आत्मघाती हमलावरों ने हवाई अड्डे के भीतर घुसने का प्रयास किया और सुरक्षा बलों की ओर से रोके जाने पर दो ने विस्फोट कर दिए.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 13/19
दो अन्य हमलावर घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 14/19
जलालाबाद में तालिबान आतंकवादियों ने आईएसएएफ की प्रांतीय पुनर्निर्माण दल पर भी हमला किया.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 15/19
एक स्थानीय टीवी चैनल ने खबर दी है कि वहां लड़ाई चल रही है.
Advertisement
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 16/19
तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि जलालाबाद में हमारे कई मुजाहिदीनों ने हवाई अड्डे और पीआरटी पर हमला किया है.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 17/19
लोगार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस मुख्यालय, पीआरटी परिसर और प्रांतीय खुफिया विभाग के कार्यालय पर हमले किए.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 18/19
पाक्तिया प्रांत में भी आतंकवादियों ने पुलिस के क्षेत्रीय परिसर, हवाई अड्डे, पुलिस मुख्यालय एवं खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमले किए हैं.
काबुल पर तलिबान का हमला, 12 जगहों पर धमाके
  • 19/19
खबरों के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने काबुल के जिला नंबर-6 इलाके के जलालाबाद मार्ग पर स्थित सैन्य अकादमी के परिसर पर भी धावा बोला है.
Advertisement
Advertisement