scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Taliban In Kabul: तालिबान के कमांडर के दावे से मची सनसनी, जानें-क्या कहा?

तालिबान
  • 1/9

तालिबान लड़ाकों ने सोमवार को काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. तालिबान के नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तातंरण की मांग की है. तालिबान ने लोगों से अपील की है कि वे अफगानिस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाएं लेकिन इसके बावजूद काबुल में अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान के खौफ के चलते लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है.

(फोटो-Getty Images)
 

तालिबान
  • 2/9

काबुल एयरपोर्ट पर अराजक दृश्य नजर आया जहां हजारों हताश अफगान देश से भागने की कोशिश में जुटे हुए थे. कर्मशियल उड़ानें बंद होने से पहले यात्रियों के बीच लड़ाई और भगदड़ मच गई. अफगानिस्तान में केवल सैन्य विमानों को उड़ान भरने की इजाजत है.

(फोटो-Getty Images) 

तालिबान कमांडर
  • 3/9

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने और तालिबान ने काबिज होने के बाद अफगानिस्तान को इस्लामिक देश घोषित कर दिया है. इसी बीच, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति भवन में अपने भाषण के दौरान एक तालिबान कमांडर ने सनसनीखेज दावा किया है. तालिबान कमांडर ने कहा कि उसने ग्‍वांतानामो बे में आठ साल बिताए हैं.    

(फोटो-AP)

Advertisement
Taliban
  • 4/9

अल-जज़ीरा न्यूज चैनल ने राष्ट्रपति भवन से तालिबान के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइवस्ट्रीम किया. इसमें तालिबान लड़ाके राष्ट्रपति भवन में एक डेस्क पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तालिबान लड़ाकू ने दावा किया कि वह क्यूबा में अमेरिकी जेल ग्वांतानामो बे में कैदी रह चुका है. 

(फोटो-AP) 
 

तालिबान
  • 5/9

ग्‍वांतानामो बे जेलः अमेरिका में 9/11 हमले के बाद तत्‍कालीन बुश प्रशासन ने अफगानिस्‍तान और इराक के साथ साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों से सैकड़ों संदिग्‍ध आतंकवादियों को पकड़कर क्‍यूबा स्थित अमेरिका जेल ग्‍वांतानामो बे में बंद कर रखा है. 2002 में क्‍यूबा स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे जेल में बंद कैदियों की तस्‍वीरें पहली बार उजागर हुई थीं. 

(फोटो-Getty Images) 

तालिबान
  • 6/9

तस्वीर में कैदी बेड़ियों में जकड़े नजर आए थे. इस जेल में अधिकतर वे कैदी हैं, जिन्‍हें अमेरिकी सरकार आतंकवादी नेता घोषित कर चुकी है. तस्‍वीरों के सामने आने के बाद दुनियाभर में इसकी काफी आलोचना हुई थी. इंटरनेशनल और रेड क्रॉस ने इन कैदियों से मानवीय व्यवहार की मांग की थी. जेल में उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर मानवाधिकार संगठन भी इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. फरवरी में बाइडेन प्रशासन ने ग्वांतानामो को बंद करने करने का ऐलान किया था. 

(फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 7/9

तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को अल-जज़ीरा टीवी को बताया कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है और शासन के ढांचे को लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा. तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा, 'हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि हम नागरिकों और राजनयिक मिशनों को सुरक्षा प्रदान करेंगे. हम सभी अफगान हस्तियों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं और उन्हें आवश्यक सुरक्षा की गारंटी देंगे.' 

(फोटो-Getty Images) 

तालिबान
  • 8/9

मोहम्मद नईम ने कहा, तालिबान का मानना है कि विदेशी ताकतों को अपने नाकाम प्रयासों को फिर दोहराना नहीं चाहिए. हम हर कदम पर जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सभी के साथ शांति हो...हम बातचीत के जरिये सभी चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार हैं. 

(फोटो-Getty Images) 

तालिबान
  • 9/9

तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि पिछली अफगान सरकार के साथ काम करने वालों के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं किया जाएगा. लेकिन इस बात की गारंटी देने से इनकार कर दिया कि अफगानों को जान बचाकर भागने दिया जाएगा. उन्होंने बीबीसी से कहा, 'हमारी नीति है कि कोई भी देश छोड़कर न जाए. हम सभी को अफगानिस्तान में रहने की जरूरत है.'

(फोटो-Getty Images) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement