scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Taliban In Afghanistan: तालिबान का झूठ आया सामने, किया ये बर्बर काम

Taliban
  • 1/8

तालिबान ने माफी का ऐलान किया है, और कहा है कि किसी से बदला नहीं लिया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद उसके लड़ाके अफगान सरकार के लिए काम करने वाले अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं. तालिबान ने बुधवार को अफगानिस्तान के हेरात के पास बादगीस प्रांत के पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला अचकजई की हत्या कर दी. गुरुवार को ट्विटर पर वायरल वीडियो में अचकजई को आंखों पर पट्टी बांधकर, घुटनों के बल झुके देखा जा सकता है. उन्हें तालिबानी लोगों ने घेर रखा है जिन्होंने उन्हें कई गोली मारी थी. 

(फोटो-AP)

Taliban
  • 2/8

आतंकी गुट ने तालिबान से संबंधित नेटवर्क के माध्यम से वीडियो साझा किया. अफगान सुरक्षा सलाहकार नासिर वज़ीरी, जो व्यक्तिगत रूप से अचकज़ई को जानते थे, ने गुरुवार को न्यूज़वीक को इसकी जानकारी दी. वज़ीरी के अनुसार, वीडियो को अन्य पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने वैरिफाई किया है.

(फोटो-ट्विटर/वीडियो ग्रैब)

Taliban
  • 3/8

असल में, तालिबान लंबे समय से अचकजई की तलाश में थे, जिन्होंने अफगान नागरिक सरकार के साथ आतंकी गुट से लोहा लिया. न्जूयवीक के मुताबिक वजीरी ने बताया, "वह तालिबान से घिरे हुए थे और उनके पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था. तालिबान ने अचकजई को निशाना बनाया क्योंकि वह एक उच्च पदस्थ खुफिया अधिकारी थे."

(फोटो-AP)

Advertisement
Taliban
  • 4/8

अचकजई कई सरकारी अधिकारियों में से एक थे, जो अफगानिस्तान पर काबिज हो चुके तालिबान के निशाने पर थे. वज़ीरी ने बताया कि उन्होंने और अन्य वरिष्ठ सलाहकारों ने हाल ही में एक ऑनलाइन निजी ग्रुप चैट बनाया है. इसमें 100 अफगान अधिकारी शामिल हैं जो सरकार के साथ काम करते थे. राज्यपाल, स्थानीय प्रशासन से जुड़े कर्मी, उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ सलाहकार, और  अन्य लोग इस ग्रुप चैट के हिस्सा हैं. 

(फोटो-AP)
 

taliban
  • 5/8

वजीरी ने बताया कि इस ग्रुप चैट का मकसद प्रत्येक व्यक्ति के ठिकाने की जांच करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे सुरक्षित हैं और तालिबान की पहुंच से बाहर हैं. वज़ीरी के अनुसार, सुरक्षित रहने के लिए, वे वीपीएन के माध्यम से ग्रुप तक पहुंचते हैं और बाद में अपने मैसेजेस को डिलीट कर देते हैं. तालिबान आगे कहां और किस पर हमला करेगा, इसके बारे में भी उनके पास अंदरूनी जानकारी है.

(अफगानिस्तान छोड़ने के इंतजार में एक परिवार, फोटो-AP)

TAliban
  • 6/8

वज़ीरी ने बताया कि तालिबान सरकारी अधिकारियों को ट्रैक करने के लिए अफगान खुफिया डेटाबेस को हैक करके तमाम सूचनाओं, तस्वीरें, बायोमेट्रिक्स और राष्ट्रीय पहचान दस्तावेजों तक पहुंचे. सोमवार से तालिबान लड़ाकों ने अफगान सरकार के लिए काम करने वाले लोगों की तलाश के लिए घर घर जाकर पूछताछ शुरू की.

(फोटो-AP)
 

TALIBAN
  • 7/8

वजीरी के मुताबिक, घर-घर जाकर जांच की जा रही है. तालिबान परिवारों के जरिये लोगों को निशाना बना रहा है. तालिबान सरकार के लिए काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर परिवार के लोगों को धमकाते हैं.

(फोटो-Getty Images)

Taliban
  • 8/8

वज़ीरी के दोस्तों में से एक, एक जिला गवर्नर काबुल में छिपे हुए हैं. तालिबान के लड़ाके अफगान प्रांत नूरस्टिन में उनके घर पहुंच गए और परिवार के लोगों को मारा-पीटा. वज़ीरी ने कहा, "उन्होंने (तालिबान) जिला गवर्नर के परिजनों को घर से बाहर निकाला और उन्हें मारा ताकि वे जानकारी दे सकें कि वह किस शहर में हैं." कई अफगान तालिबान के डर से देश से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं.

(फोटो-AP)

Advertisement
Advertisement