अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान(Taliban) ने सुरक्षा और शांति से जुड़े कुछ वादे अफगानिस्तान की जनता से किए लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही तालिबान लगभग हर रोज ही किसी ना किसी हिंसक गतिविधि के चलते चर्चा में है. अब तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक अफगान सिपाही का सिर कलम कर जश्न मना रहे हैं.
(फोटो क्रेडिट: Washington examiner)
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉशिंगटन एक्जामिनर ने इस वीडियो को हासिल किया है और माना जा रहा है कि तालिबान के प्राइवेट चैट रूम में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा था. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि ये वीडियो रिकॉर्ड कब किया गया था. तालिबान और अफगान सैनिक की ये वीडियो क्लिप 30 सेकेंड्स का है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इस वीडियो में तालिबानी लड़ाके मुजाहिदीन चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे और अफगानी सैनिक के सिर को अपने हाथों में लेकर परेड कर रहे थे. इसके अलावा बाकी 6 लोग हाथ में राइफल उठाए नजर आए. वहीं एक और सिपाही के हाथ में दो खून से सने हुए चाकू थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स की डार्क ग्रीन यूनिफॉर्म को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो एक अफगानिस्तानी सैनिक था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
ये तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. इस वीडियो के अंत में ये तालिबानी लड़ाके कहते हैं कि इसे शूट कर देना चाहिए क्योंकि ऐसा लगना चाहिए कि इसे गोली मारी गई है. इस मामले में अफगानिस्तान के सिक्योरिटी कंसल्टेंट नासिर वजीरी ने कहा कि मैं कभी तालिबान पर भरोसा नहीं कर सकता हूं. आतंकी हमेशा आतंकी ही होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इसके अलावा ब्रिगेडियर जनरल डॉन बॉलडक ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. ब्रिगेडियर जनरल डॉन अफगानिस्तान में एक स्पेशल कमांडर के तौर पर पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग देखते थे. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे खतरनाक आतंकियों से डील करनी पड़ रही है. ये लोग मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध करने के लिए जाने जाते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
ब्रिगेडियर जनरल डॉन ने बताया कि तालिबान के टॉर्चर करने के तरीके भी खतरनाक होते हैं. मैंने अफगानिस्तान के अपने 10 टूर पर ऐसे 3 केस देखे थे जिनके तालिबान ने सिर कलम कर दिए थे. ये सभी जघन्य अपराध लोकल गांवों में किए गए थे और हमारी टीमें इन लोगों के परिवारों की गुजारिश के बाद इन मामलों की तहकीकात करने जाया करती थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/AP)