अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban Rule) की सत्ता आते ही बर्बरता का दौर शुरू हो गया है. तालिबान लड़ाके (Taliban Fighters) एक के बाद एक हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियोज के साथ विदेशी मीडिया की रिपोर्ट इस बात की 'गवाही' दे रही हैं. (फाइल फोटो- गेटी)
दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के साथ ही करीब दो दशक पुराने अपने तौर-तरीकों को फिर अपनाना शुरू कर दिया है. तालिबान ने चोरी के आरोपियों का मुंह काला करके उन्हें सड़कों पर घुमाया तो बुर्का न पहनने पर युवती की हत्या कर दी.
(फाइल फोटो- गेटी)
बीते दिनों तालिबान के लड़ाकों ने कथित चोरी के आरोपियों को सड़कों पर घुमाया. इससे पहले इनके चेहरों को काले रंग से रंग दिया गया. डेली मेल और फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना हेरात इलाके में हुई है. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. (फाइल फोटो- एपी)
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह तखर प्रांत के तालोकान के उत्तरी शहर पर कब्जा करने वाले तालिबान लड़ाकों द्वारा बुर्का पहनने से इनकार करने पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पोलैंड में अफगान राजदूत ताहिर कादरी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में युवती के रोते बिलखते माता-पिता उसके शव के पास बैठे हैं. युवती खून से लथपथ थी. (फ़ाइल फोटो- गेटी)
दूसरे वीडियोज और तस्वीरों में मंगलवार को काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) के बाहर तालिबान लड़ाके एके-47 और रॉकेट लॉन्चर लेकर भीड़ की ओर बढ़ते हुए और हवा में चेतावनी फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे दे रहे हैं. (फाइल फोटो- गेटी)
Reports of armed Taliban fighters detaining people in the streets of Kabul.
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) August 18, 2021
(video via social media) pic.twitter.com/dYmdc9q7aY
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें तालिबानी नाचते-कूदते, अफगानी लोगों की संपत्ति तहस-नहस करते दिखाई दे रहे हैं. कहा गया कि लड़ाके घर-घर जा रहे हैं और राजनीतिक विरोधियों को उनके घरों से बंदूक की नोक पर घसीटकर बाहर ला रहे हैं. (फ़ाइल फोटो- गेटी)