अफगानिस्तान (Afghanistan) के बिगड़े हालातों पर दुनिया की नजर है. तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है. काबुल (Kabul) में तालिबानियों के घुसते ही दुनिया के सामने मानवता को शर्मसार करने वाले मंजर आने लगे. कहीं भीड़ हवाई जहाज के पीछे दौड़ रही है तो कहीं सड़कों पर भागती हुई नजर आ रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर विपक्ष और आम नागरिकों द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की तीखी आलोचना हो रही है. यूजर्स पूछ रहे हैं, 'आखिर कहां हैं बाइडेन?"
(फोटो- गेटी)
दरअसल, अमेरिकी सेना (US Army- NATO) के जाने के चंद महीनों बाद ही तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया. राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने देश छोड़ दिया है. पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है. ऐसे में अफगान संकट पर चुप रहने को लेकर बाइडेन पर सवालों की बौछार हो रही है. डोनाल्ड ट्रम्प ने भी बाइडेन पर तंज कसा है.
(फोटो- गेटी)
इस बीच व्हाइट हाउस ने बाइडेन की एक तस्वीर जारी की, जिसमें वो एक मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. मीटिंग अफगानिस्तान के हालातों पर थी, ऐसा बताया गया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. दरअसल, बाइडेन और उनकी पत्नी शुक्रवार को कैंप डेविड छुट्टियों के लिए रवाना हुए हैं और बुधवार तक वहीं रहेंगे.
(फोटो- गेटी)
उधर, न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अमेरिका को 'हंसी का पात्र' कहा क्योंकि तालिबान को बाइडेन (Joe Biden) के शासन में अमेरिका से 'अब कोई डर नहीं रह गया है.' ट्रम्प ने बाइडेन की आलोचना में कहा कि उन्होंने लोगों को 'सुरक्षित' और 'सम्मान के साथ' निकालने की योजना बनाई और सेना से पहले नागरिकों को हटाने की योजना बनाई थी.
(फोटो- गेटी)
ट्रम्प ने आगे कहा, 'इसके अलावा, मेरा तालिबान के साथ एक रिश्ता था जहां वे जानते थे कि उन्हें ऐसा (कब्जा) करने की अनुमति नहीं मिलेगी. वे समझ गए थे कि उन्हें बहुत जोर का झटका लग सकता है. मैंने साफ कर दिया था, गलत किया तो कड़ा जवाब मिलेगा." इस बीच ट्रम्प ने बाइडेन का इस्तीफा भी मांग लिया है.
(फोटो- गेटी)
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन व्हिप स्टीव स्कैलिस ने कहा कि पहली बात जो बाइडेन छुट्टी पर क्यों हैं? उनके प्रशासन ने एक भी सवाल क्यों नहीं उठाया? यह एक शर्मिंदगी है. रिपब्लिकन कांग्रेसी और ट्रम्प सहयोगी ने भी रविवार को ट्वीट किया, 'अमेरिका संकट में है. अफगानिस्तान अराजकता में है. जो बाइडेन छुट्टी पर क्यों हैं?'
America’s in crisis. Afghanistan’s in chaos.
— Rep. Jim Jordan (@Jim_Jordan) August 15, 2021
Why’s Joe Biden on vacation?
(फोटो- गेटी)
वहीं, सीनेटर टॉम कॉटन ने कहा कि बाइडेन 'छिप रहे हैं' उन्हें 'तुरंत राष्ट्र को संबोधित करने' की जरूरत है. जबकि रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक ने लिखा, 'अमेरिका संकट में है और जो बाइडेन छुट्टी पर हैं.' हालांकि, व्हाइट हाउस ने रविवार को कैंप डेविड में वीडियो चैट के माध्यम से अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बाइडेन की एक तस्वीर ट्वीट की थी.
Why is Joe Biden in hiding? He should immediately address the nation and answer for the catastrophic situation in Afghanistan. Conference calls between cabinet secretaries and senators don’t cut it in a crisis.
— Tom Cotton (@SenTomCotton) August 15, 2021
उधर, कोलोराडो रिपब्लिकन प्रतिनिधि लॉरेन बोएबर्ट ने ट्वीट किया, कोई भी व्यक्ति जो खुद को का राष्ट्रपति कहता है, उसे छुट्टी पर नहीं होना चाहिए, जबकि दुनिया बिखर रही है. ये कर्तव्य की अवहेलना है...' वहीं, सीनेटर टॉम कॉटन ने बाइडेन पर 'छिपाने' का आरोप लगाया और ट्विटर पर लिखा, 'जो बिडेन छुपे क्यों है? उन्हें तुरंत राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए और अफगानिस्तान में भयावह स्थिति के लिए जवाब देना चाहिए. कैबिनेट सचिवों और सीनेटरों के बीच कांफ्रेंस कॉल इस संकट में को नहीं टाल सकती है.'