इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चरम पर है. इजरायली विमानों ने गाजा सिटी पर सोमवार सुबह एक बार फिर बमबारी की है. इस बमबारी में भी भारी तबाही की खबर सामने आ रही है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाजा पट्टी से एक दस साल की बच्ची ने वहां का सच दिखाया और रोते हुए अपनी तकलीफ बयां की है.
Photo Credit: MEE Videograb
दरअसल, यह वीडियो 'मिडिल ईस्ट आई' समाचार एजेंसी (MEE) की तरफ से जारी किया गया है, इसे ट्विटर पर भी शेयर किया गया है, यह गाजा का है. इस लड़की ने एजेंसी से बात करते हुए बताया कि कैसे इजरायली हवाई हमलों ने उसके और पड़ोसी के घर को तबाह कर दिया और 8 बच्चों सहित 2 महिलाओं की मौत हो गई.
Photo Credit: MEE Videograb
यह वीडियो 15 मई को पोस्ट किया गया है. वीडियो में लड़की रोते हुए कहती है कि मुझे नहीं पता क्या करना है, मैं परेशान हूं इससे, मुझे नहीं पता मुझे क्या करना चाहिए, मैं कुछ नहीं कर सकती, मैं सिर्फ 10 वर्ष की हूं. मैं इससे और ज्यादा नहीं जूझ सकती हूं.
Photo Credit: MEE Videograb
वो आगे कहती है कि मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे क्या करना चाहिए, मुझे डर लगता है पर इतना ज्यादा नहीं, मैं अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी क्योंकि मैं सिर्फ 10 वर्ष की हूं. वीडियो में दिख रहा है कि वहां बिल्डिंग्स गिरी हुई हैं. वहां मलबा पड़ा हुआ है और अफरातफरी मची हुई है.
Photo Credit: MEE Videograb
लड़की आगे कहती है कि मेरे परिवारवाले कहते हैं वो हमसे नफरत करते हैं, वो हमे लाइक नहीं करते क्योंकि हम मुस्लिम हैं. आप देख रहे हो मेरे आसपास बच्चे हैं, ये सब बच्चे हैं. आप उनपर क्यों मिसाइल गिराते हो और उन्हें मार देते हो. ये ठीक नहीं है.
Photo Credit: MEE Videograb
बता दें कि इजरायल के लड़ाकू विमान ने गाजा सिटी के अलग अलग स्थानों पर सीरीज में भारी एयरस्ट्राइक की है. सोमवार सुबह को शहर के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक लगातार दस मिनट तक बमबारी होती रही है. यह एयरस्ट्राइक 24 घंटे पहले की गई बमबारी से भी भारी बताई जा रही है जिसमें 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी.
File Photo: PTI
हालांकि, इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि IDF फाइटर जेट्स गाजा पट्टी में स्थित आतंकी ठिकानों को ही टारगेट कर रहा है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बीते कई दिन से यह लड़ाई जारी है, जिसमें हमास से इजरायल की सीधे तौर पर लड़ाई हो रही है. 2014 के गाजा युद्ध के बाद से 2021 में सबसे खराब हालात हैं.
File Photo: PTI