scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम

फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 1/10
फ्रांस के नीस शहर में ‘नेशनल डे’ पर बड़ा आतंकी हमला हुआ.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 2/10
नीस के एक रिजॉर्ट में आतिशबाजी करने जुटे भीड़ के बीच घुसे एक ट्रक ने लोगों को रौंद दिया.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 3/10
जिस ट्रक ने लोगों को कुचला उसमें गन, ग्रेनेड जैसे हथियार भरे हुए थे. करीब दो किलोमीटर तक लोगों को रौंदने के बाद ड्राइवर ने अंधाधुंध फायरिंग भी की.
Advertisement
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 4/10
हादसे में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 5/10
आईएसआईएस ने नीस हमले की जिम्मेदारी ली है.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 6/10
जिस वक्त हमला हुआ, तब नीस के रिजॉर्ट में आतिशबाजी देखने के लिए लोग जुटे थे. हमले के बाद भारतीय दूतावास ने +33-1-40507070 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 7/10
जिस नीस शहर में हमला हुआ है वहां करीब 2 हजार भारतीय रहते हैं, जिसमें ज्यादातर लोग दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 8/10
पुलिस ने ट्रक चालक को मार गिराया है. ट्रक चालक ट्यूनीशिया मूल का 31 वर्षीय शख्स बताया जा रहा है.
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 9/10
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आतंकी हमला होने से इनकार नहीं किया है और कहा कि ये हमला फ्रांस की आत्मा पर हमला है. दुनियाभर में नीस हमले की निंदा हुई है.
Advertisement
फ्रांस में फिर आतंकी हमला, नेशनल डे समारोह में मचा कोहराम
  • 10/10
आठ महीने पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमला हुआ था. तब से देश में इमरजेंसी लागू है. फ्रांस की सरकार ने तीन महीने के लिए इमरजेंसी को और बढ़ा दिया है.
Advertisement
Advertisement