scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड की सैकड़ों न्यूड फोटो लीक, रानी से चल रहा झगड़ा

Sineenat Wongvajirapakdi
  • 1/5

थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की गर्लफ्रेंड सीनीत वोंगवजिरापकडी की करीब एक हजार फोटोज लीक कर दी गई हैं. thetimes.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें काफी तस्वीरें न्यूड हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि राजा की पत्नी सुथिडा और गर्लफ्रेंड सीनीत के बीच झगड़े की वजह से तस्वीरें लीक की गई हैं. सुथिडा थाईलैंड की रानी भी हैं.  (फाइल फोटो में राजा की गर्लफ्रेंड सीनीत/ AFP)

Sineenat Wongvajirapakdi
  • 2/5

थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड सीनीत की फोटोज ऐसे समय में लीक हुई हैं जब वह जेल से बाहर निकलकर वापस राजा के करीब पहुंची हैं. पिछले साल आश्चर्यजनक रूप से गर्लफ्रेंड को जेल में बंद कर दिया गया था. उन पर रानी की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था.  (फाइल फोटो में सीनीत के साथ राजा / AFP)

Sineenat Wongvajirapakdi
  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनीत की न्यूड फोटोज थाईलैंड में राजशाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक्टिविस्ट को भी भेजी गई हैं. ये फोटोज 2012 से 2014 के बीच खींची गई हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि खुद सीनीत ने ही इन फोटोज को क्लिक किया था. (फाइल फोटो में सीनीत के साथ राजा / AFP)

Advertisement
Sineenat Wongvajirapakdi
  • 4/5

थाईलैंड की राजशाही के आलोचक रहे ब्रिटिश पत्रकार मैकग्रेगर मार्शल को भी सीनीत की फोटोज भेजी गईं. थाईलैंड के 68 साल के राजा ने वजिरालोंगकोर्न ने 2019 में सुथिडा से शादी की थी जिन्हें रानी का दर्जा मिला है. इससे पहले भी राजा ने तीन शादियां की थीं और उनके सात बच्चे हैं. हालांकि, पिछली तीनों पत्नियों के साथ उनका तलाक हो गया. (फाइल फोटो में सीनीत/ AFP)

Thai King with Wife
  • 5/5

42 साल की सुथिडा और 35 साल की सीनीत, दोनों ही राजा के महल में सीनियर ऑफिसर के रूप में काम की हैं. सुथिडा ने इससे पहले थाई एयरवेज में फ्लाइट क्रू के रूप में भी काम किया था, जबकि सीनत आर्मी नर्स थीं. (फोटो में पत्नी सुथिडा के साथ राजा/AFP)

Advertisement
Advertisement