थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की गर्लफ्रेंड सीनीत वोंगवजिरापकडी की करीब एक हजार फोटोज लीक कर दी गई हैं. thetimes.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें काफी तस्वीरें न्यूड हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि राजा की पत्नी सुथिडा और गर्लफ्रेंड सीनीत के बीच झगड़े की वजह से तस्वीरें लीक की गई हैं. सुथिडा थाईलैंड की रानी भी हैं. (फाइल फोटो में राजा की गर्लफ्रेंड सीनीत/ AFP)
थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड सीनीत की फोटोज ऐसे समय में लीक हुई हैं जब वह जेल से बाहर निकलकर वापस राजा के करीब पहुंची हैं. पिछले साल आश्चर्यजनक रूप से गर्लफ्रेंड को जेल में बंद कर दिया गया था. उन पर रानी की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था. (फाइल फोटो में सीनीत के साथ राजा / AFP)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनीत की न्यूड फोटोज थाईलैंड में राजशाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक्टिविस्ट को भी भेजी गई हैं. ये फोटोज 2012 से 2014 के बीच खींची गई हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि खुद सीनीत ने ही इन फोटोज को क्लिक किया था. (फाइल फोटो में सीनीत के साथ राजा / AFP)
थाईलैंड की राजशाही के आलोचक रहे ब्रिटिश पत्रकार मैकग्रेगर मार्शल को भी सीनीत की फोटोज भेजी गईं. थाईलैंड के 68 साल के राजा ने वजिरालोंगकोर्न ने 2019 में सुथिडा से शादी की थी जिन्हें रानी का दर्जा मिला है. इससे पहले भी राजा ने तीन शादियां की थीं और उनके सात बच्चे हैं. हालांकि, पिछली तीनों पत्नियों के साथ उनका तलाक हो गया. (फाइल फोटो में सीनीत/ AFP)