हजारों टैटू लवर्स 'द ग्रेट ब्रिटिश टैटू शो' में उमड़े जहां उन्होंने उम्दा बॉडी आर्ट का लुत्फ लिया.
एक आदमी नॉर्थ लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में आयोजित इस शो में अपना बेक टैटू दिखाते हुए नजर आया.
बारीक आर्टवर्क, पोर्ट्रेट्स और बड़े बड़े मास्टरपीस इस शो के दौरान देखे जा रहे हैं. इन सभी के बीच पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ
थ्रोन्स' का भी एक सीन टैटू के रूप में देखा गया.
इस शो के माध्यम से लोगों को मौका मिल रहा है कि वो दुनिया के बेहतरीन और बेस्ट टैटू-मेकर्स से टैटू बनवा सकें.
शो के दौरान एक लड़की अपने पैरों पर कंटेम्पररी टैटू बनाया और फिर अपना टैटू दिखाकर पोज देती नजर आई.
टैटू आर्टिस्ट 'रॉ' ने भी एक पोर्ट्रेट के लिए रोमांचित होकर पोज दिया.
तमाम टैटू लवर्स ने अपने पसंदीदा डिजाइन अपनी बॉडी पर बनवाए.
टैटू के शौकीन कैमी स्टीवर्ट शो के दौरान एक पोर्ट्रेट के लिए पोज देते हुए दिखे.