scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप

देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 1/10
अक्सर कहा जाता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महिलाओं की आजादी पर हमेशा कई तरह की पांबदी लगाई जाती है. लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं पाकिस्तान की ही कुछ महिलाओं के ऐसे बिंदास रूप जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
अंसा हसन
पाकिस्तान की ये बिंदास सी दिखने वाली महिला लग्जरी गाड़ी पॉर्श की मार्केटिंग मैनेजर हैं. अंसा की ये तस्वीर 21 फरवरी को पॉर्श द्वारा लाहौर में आयोजित एक समारोह में ली गई थी.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 2/10
नाजिया परवीन
नाजिया रॉक क्लाइम्बिंग का शौक रखती हैं और अक्सर अपने ट्रेनर इमरान जुनैदी के साथ प्रैक्टिस के लिए निकल जाती हैं.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 3/10
जाहरा अफरीदी
जाहरा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और इस क्षेत्र में अच्छा नाम कमा चुकी हैं. 
Advertisement
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 4/10
एरम अहमद
एरम पाकिस्तान की टेक्सटाइल रिटेल ब्रांड सो कमाल की सीईओ हैं. तस्वीर में एरम अपनी कंपनी के फैसलाबाद फैक्ट्री के वर्कर्स से बात करती नजर आ रही हैं.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 5/10
अलीना रजा
अलीना एरम अहमद की बेटी हैं और अपनी मां के बिजनेस में उनका हाथ बंटाती हैं.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 6/10
जैनाब अब्बास
अपनी दोस्त के साथ फुर्सत के लम्हों में सिगरेट की कश लगाने वाली ये महिला लाहौर में फिटनेस स्टूडियो चलाती हैं.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 7/10
सना मीर
सना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. सना पहले इंजीनियर बनना चाहती थीं लेकिन क्रिकेट के प्रति इनकी दीवानगी ने इन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 8/10
नादिया मंजूर
नादिया इस्लामाबाद के एक नर्सरी और किंडरगार्टेन स्कूल की डायरेक्टर हैं. खाली वक्त में परिवार के साथ वक्त बिताना नादिया को बहुत अच्छा लगता है.
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 9/10
फातिमा
फातिमा पेशे से मॉडल हैं. फिट रहने के लिए फातिमा अपने घर में बने जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.
Advertisement
देखिए पाकिस्तान की महिलाओं के बिंदास रूप
  • 10/10
फातिमा अपनी सास द्वारा स्थापित प्राइवेट स्कूल के नेटवर्क की सीईओ भी हैं.
Advertisement
Advertisement