scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की

'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 1/18
बेरोजगारी और आर्थिक असमानता के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे वॉल-स्ट्रीट विरोधी प्रदर्शनकारियों ने न्यूयार्क के जिस पार्क को अपनी शरणस्थली बना रखा है, अधिकारियों ने उसे खाली कराने की योजना टाल दी.

'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 2/18
अमेरिका में शनिवार को सैकड़ों दंगारोधी पुलिसकर्मी वॉल-स्ट्रीट विरोधी प्रदर्शनकारियों को कोलोराडो स्टेट कैपिटल मैदान से हटा दिया और करीब दो दर्जन को गिरफ्तार कर लिया.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 3/18
तड़के पुलिस के पहुंचने पर ज्यादातर लोग बिना किसी विरोध के वहां से चले गए. ये प्रदर्शनकारी आंदोलन के समर्थन में तीन सप्ताह से कैपिटल में धरने पर बैठे थे.
Advertisement
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 4/18
प्रदर्शनकारियों ने इसे अपनी जीत करार दिया है. हालांकि, पुलिस के साथ हुई हाथापाई के बाद कम से कम तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 5/18
एक बयान में शहर के उप-महापौर कास होलोवे ने कहा कि इससे पहले शहर की विभिन्न संपत्तियों के मालिकों ने नियमित साफ-सफाई के लिए चौराहे को खाली कराने के निवेदन को निलंबित कर दिया था और कहा था कि वे प्रदर्शनकारियों से समझौता कर लेंगे.  

'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 6/18

मंदी की मार से जूझ रहे लोगों ने अब सरकार के खिलाफ विरोध जताना शुरू कर दिया है. अमेरिका के वाशिंग्टन डीसी में हजारों लोगों ने नौकरियो में हो रही कटौती और लगातार कम हो रहे नौकरी के मौके के खिलाफ प्रदर्शन किया.

'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 7/18
प्रदर्शनकारी 'वॉल स्ट्रीट पर कब्ज़ा करो' का नारा लगा रहे थे. यूरोप के कई प्रमुख शहरों में लोग जगह-जगह प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 8/18
जर्मनी के बर्लिन में लोग भ्रष्टाचार, पूंजीवादी और कठोर नियम के विरोध में प्रदर्शन करने उतरे थे. बर्लिन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 9/18
अमेरिका में औद्योगिक लालच के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 10/18
दूसरी ओर 'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन पूरे अमेरिका में फैल गया है, जिससे निपटने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 11/18
आई रिपोर्टर्स ने कई अमेरिकी शहरों में हुए विरोध प्रदर्शनों के छायाचित्र और वीडियो अपनी साइट पर प्रकाशित किए हैं. डेनवर, सिएटल, सान डिएगो और न्यूयार्क सहित कई अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन हुए हैं, जबकि वाशिंगटन, आरलैंडो और अटलांटा में विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 12/18
प्रशासन ने कहा है कि डेनवर में 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. सिएटल में पुलिस ने शहर के एक पार्क में जमा हुए 41 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. इन प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर बैठकर यातायात जाम किया, कूड़ेदान पलट दिए और एक पुलिस स्कूटर को रौंद डाला और बोतलों से हमले किए.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 13/18
प्रदर्शनकारी 'वॉल स्ट्रीट पर कब्ज़ा करो' का नारा लगा रहे थे. इस विरोध  प्रदर्शन में हिस्सा लेने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज भी पहुंचे.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 14/18
हिप-हॉप के रसेल साइमंस ने विरोध प्रदर्शन को प्रेरणादायी बताया है. उन्होंने कहा, 'लोग इस देश को बेहतर बनाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि धन वाशिंगटन से बाहर निकले.'
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 15/18
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटनाक्रम को अहिंसक विरोध प्रदर्शन की जीत बताते हुए समूह ने कहा, 'पूरे दिन! पूरे सप्ताह! वालस्ट्रीट को घेरो.'
Advertisement
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 16/18
इस बीच रियल एस्टेट कम्पनी, ब्रुकफील्ड ऑफिस प्रॉपर्टीज ने जुकोट्टी पार्क की सफाई न करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने यह घोषणा तब की है, जब शहर के निर्वाचित अधिकारियों के धमकी भरे फोन आने लगे.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 17/18
सफाई अभियान के रद्द किए जाने से प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन टल गया है.
'वालस्ट्रीट घेरो' आंदोलन की चिंगारी और भड़की
  • 18/18
रसेल साइमंस ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी सरकार पर व्यापक तौर पर उद्योग जगत का नियंत्रण है.

Advertisement
Advertisement