scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे

टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे
  • 1/5
भारत के बाद अब अमेरिका में भी टिकटॉक के बैन होने का खतरा है.  राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया कि अगर 15 सितंबर तक टिकटॉक ने अपना अमेरिका का कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचा तो इस पर बैन लगाया जा सकता है. इससे पहले भी ट्रंप अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं.

(File Photo PTI)
टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे
  • 2/5
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वह अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने पर विचार कर रहे हैं.

(Photo Aajtak)
टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे
  • 3/5
इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार का अधिग्रहण कर सकती है. अब चीन के सामने दो रास्ते हैं. या तो वह अमेरिका में अपना बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को बेच दे, वरना अमेरिका में भी बैन का सामना करे.  हालांकि, इस पर अब तक टिकटॉक की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे
  • 4/5
व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस लिमिटेड अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन को देने साथ ही 16.5 करोड़ अमेरिकियों और दुनियाभर के करीब 2 अरब उपयोकर्ताओं को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास करती है.

(File Photo PTI)
टिकटॉक को ट्रंप की चेतावनी, 15 सितंबर तक कारोबार बेचे या बंद करे
  • 5/5
चीन की कंपनी बाइटडांस पर लगातार यूजर्स का डेटा शेयर करने का आरोप लगता रहा है, जो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी है.  भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने पर मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत पहले 59 ऐप बैन किए और फिर बाद में कुछ और चीनी ऐप्स को बैन किया. इतना ही नहीं, बहुत सारे ऐसे ही ऐप पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement