ठीक 100 साल बाद 'टाइटैनिक' फिर सफर पर निकल पड़ा है. एमएस बालमोरल नाम का जहाज इंग्लैंड के साउथेम्पटन शहर से रवाना होने के बाद 12 रातों का सफर तय करके न्यूयॉर्क पहुंचेगा.
अटलांटिक महासागर में 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले गाला डिनर से पहले तस्वीर खिंचवाते हुए एमएस बालमोरल के पेसेंजर.
एमएस बालमोरल का मुआयना करते हुए पैसेंजर.
टाइटैनिक के जमाने का लिबास पहने कैमरे के लिए पोज करती हुईं मेरी बेथ क्रोकर डियरिंग और उनके पति टॉम डियरिंग.
एमएस बालमोरल नाम के जहाज पर टाइटैनिक के पेंटिंगों का लुत्फ उठाते हुए पैसेंजर.
एमएस बालमोरल पर गाला डिनर का आयोजन किया गया. इसका लुत्फ उठाते हुए पैसेंजर.
अटलांटिक महासागर में 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले गाला डिनर से पहले तस्वीर खिंचवाते हुए एमएस बालमोरल के पेसेंजर.
आयरलैंड के कॉभ शहर में पीरियड कॉस्ट्यूम में पोज करते हुए पैसेंजर.
आयरलैंड के पोर्ट पर प्रतिमाओं से सामने खेलती हुई बच्ची.
ठीक 100 साल बाद 'टाइटैनिक' फिर सफर पर निकल पड़ा है. इंग्लैंड के साउथेम्पटन शहर से रवाना होकर यह 12 रातों का सफर तय करके न्यूयॉर्क पहुंचेगा.
टाइटैनिक के जमाने का लिबास पहने कैमरे के लिए पोज करती हुईं मेरी बेथ क्रोकर डियरिंग और उनके पति टॉम डियरिंग.
लोगों की भावनाओं को देखते हुए एक बार फिर उसी माहौल में एमएस बालमोरल नाम का जहाज 1309 यात्रियों को लेकर ठीक उसी नंबर और रास्ते से सफर कर रहा जिससे कभी टाइटेनिक गुजरा था.
इस खास यात्रा का आयोजन करने वाली कंपनी माइल्स मोर्गन टैवेल्स के प्रमुख माइल्स मोर्गन ने बताया कि इस जहाज पर 28 देशों के यात्री सवार है जिन्होंने इस सफर के लिए प्रति व्यक्ति 2799 से लेकर 5995 से पौंड चुकाए हैं.
एमएस बालमोरल, टाइटैनिक के रास्ते का अनुसरण करते हुए फ्रांस के चेरबोर्ग और आयरलैंड के दक्षिणी तट पर स्थित कोब बंदरगाह पर भी पहुंचेगा. इसके बाद यह उस स्थान से भी गुजरेगा जहां कभी टाइटेनिक डूबा था.
सफर के दौरान यात्रियों को टाइटैनिक पर परोसे गए व्यंजन दिए जायेंगे. 13 अप्रैल की रात का मेन्यू ठीक वही होगा जो सौ साल पूर्व टाइटैनिक पर दिए गए भोज का था.
14 अप्रैल की रात 11.40 पर ठीक उसी समय विशेष प्रार्थना सभा होगी जब टाइटैनिक की आइसबर्ग से टक्कर हुई थी. इसके बाद रात 2.20 पर फिर विशेष प्रार्थना सभा होगी जब जहाज पूरी तरह महासागर में समाया था.
टाइटैनिक के डूबने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस मेमेरियल क्रूज का आयोजन किया गया है.