scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग

जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 1/12
शॉर्क को बचाने के लिए अफ्रीका की मशहूर तैराक लेसली रोचट ने बिना किसी सुरक्षा के गहरे पानी में स्वीमिंग की. खतरा इतना था कि उनके आस पास खतरनाक शॉर्क भी मौजूद थे. फिर भी निडर होकर रोचट ने फोटोशूट कराया. देखिए तस्वीरें.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 2/12
'गेट हूक्ड ऑन कंसरवेशन, बैन ड्रमलाइन्स' नाम के कैम्पेन के तहत यह फोटोशूट किया गया.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 3/12
फोटोशूट के दौरान 'शॉर्क वॉरियर' लेसली रोसट ने नेट का भी इस्तेमाल नहीं किया था. सिर्फ एक हुक की मदद से वह तैरती रहीं. दुनिया के सबसे खतरनाक जीव शार्क उनके आसपास तैर रहे थे.
Advertisement
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 4/12
कई मंझे हुए तैराकों के लिए भी बिना सेफ्टी नेट के शार्क के साथ तैराकी करना बुरे सपने जैसा है. लेकिन तस्वीर देख कर तो ऐसा लग रहा है कि लेसली के लिए यह सब किसी खेल के बराबर है.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 5/12
शॉर्कों के संरक्षण के लिए लेसली रोचट 'एफ्रीओशन्स' नाम की स्वंय सेवी संस्था चलाती हैं.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 6/12
रोचट का मानना है कि समुद्र शार्क का घर है और हम इन्सान महज इसके अतिथि हैं. 'हमें कोई हक नहीं कि अपनी सुरक्षा के लिए हम समुद्र में रह रहे शार्क की हत्या करें'.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 7/12
इसी साल जनवरी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में शार्कों की हत्या का आदेश दिया गया था. इसके बाद मीलअप बीच पर 'ड्रमलाइन' तकनीक के जरिए शार्कों की हत्या शुरू कर दी गई. इस आदेश के खिलाफ रोचट तभी से आवाज उठाती आ रही हैं.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 8/12
'ड्रमलाइन' शार्क को पकड़ने की तकनीक है. इसमें दो-मुंहे ड्रम का इस्तेमाल किया जाता है. इसका एक सिरा मछुआरे के पास होता, दूसरा सिरा इन शार्क को फंसाने के लिए पानी में डाला जाता है.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 9/12
आंकड़ों के अनुसार हर साल पानी में रहने वाले करीब 600 से ज्यादा जीवों की निर्मम हत्या कर दी जाती है. इनमें वेल्स और डॉल्फिन भी शामिल हैं.
Advertisement
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 10/12
कई मंझे हुए तैराकों के लिए भी बिना सेफ्टी नेट के शार्क के साथ तैराकी करना बुरे सपने जैसा है. लेकिन तस्वीर देख कर तो ऐसा लग रहा है कि लेसली के लिए यह सब किसी खेल के बराबर है.
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 11/12
पिछले 15 सालों से लेसली इस तरह शार्कों के साथ डाइविंग कर रही हैं. शॉर्क वॉरियर के नाम से मशहूर हैं लेसली रोचट
जब लोगों को सबक सिखाने के लिए महिला ने शार्क के साथ की स्विमिंग
  • 12/12
फोटोशूट के दौरान लेसली रोचट लेमन शार्क और कैरेबियाई रीफ शार्क के साथ भी तैरती दिखीं.
Advertisement
Advertisement