शॉर्क को बचाने के लिए अफ्रीका की मशहूर तैराक लेसली रोचट ने बिना किसी सुरक्षा के गहरे पानी में स्वीमिंग की. खतरा इतना था कि उनके आस पास खतरनाक शॉर्क भी मौजूद थे. फिर भी निडर होकर रोचट ने फोटोशूट कराया. देखिए तस्वीरें.
'गेट हूक्ड ऑन कंसरवेशन, बैन ड्रमलाइन्स' नाम के कैम्पेन के तहत यह फोटोशूट किया गया.
फोटोशूट के दौरान 'शॉर्क वॉरियर' लेसली रोसट ने नेट का भी इस्तेमाल नहीं किया था. सिर्फ एक हुक की मदद से वह तैरती रहीं. दुनिया के सबसे खतरनाक जीव शार्क उनके आसपास तैर रहे थे.
कई मंझे हुए तैराकों के लिए भी बिना सेफ्टी नेट के शार्क के साथ तैराकी करना बुरे सपने जैसा है. लेकिन तस्वीर देख कर तो ऐसा लग रहा है कि लेसली के लिए यह सब किसी खेल के बराबर है.
शॉर्कों के संरक्षण के लिए लेसली रोचट 'एफ्रीओशन्स' नाम की स्वंय सेवी संस्था चलाती हैं.
रोचट का मानना है कि समुद्र शार्क का घर है और हम इन्सान महज इसके अतिथि हैं. 'हमें कोई हक नहीं कि अपनी सुरक्षा के लिए हम समुद्र में रह रहे शार्क की हत्या करें'.
इसी साल जनवरी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में शार्कों की हत्या का आदेश दिया गया था. इसके बाद मीलअप बीच पर 'ड्रमलाइन' तकनीक के जरिए शार्कों की हत्या शुरू कर दी गई. इस आदेश के खिलाफ रोचट तभी से आवाज उठाती आ रही हैं.
'ड्रमलाइन' शार्क को पकड़ने की तकनीक है. इसमें दो-मुंहे ड्रम का इस्तेमाल किया जाता है. इसका एक सिरा मछुआरे के पास होता, दूसरा सिरा इन शार्क को फंसाने के लिए पानी में डाला जाता है.
आंकड़ों के अनुसार हर साल पानी में रहने वाले करीब 600 से ज्यादा जीवों की निर्मम हत्या कर दी जाती है. इनमें वेल्स और डॉल्फिन भी शामिल हैं.
कई मंझे हुए तैराकों के लिए भी बिना सेफ्टी नेट के शार्क के साथ तैराकी करना बुरे सपने जैसा है. लेकिन तस्वीर देख कर तो ऐसा लग रहा है कि लेसली के लिए यह सब किसी खेल के बराबर है.
पिछले 15 सालों से लेसली इस तरह शार्कों के साथ डाइविंग कर रही हैं. शॉर्क वॉरियर के नाम से मशहूर हैं लेसली रोचट
फोटोशूट के दौरान लेसली रोचट लेमन शार्क और कैरेबियाई रीफ शार्क के साथ भी तैरती दिखीं.