scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिका में बवंडर ने जमकर मचाई तबाही, 25 से ज्यादा लोगों की मौत

tornado hit Mississippi
  • 1/7

अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में विनाशकारी बवंडर ने जमकर तबाही मचाई. तूफान के बाद मिसिसिपी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें तबाही के मंजर को साफ तौर पर देखा जा सकता है. (फोटो- AP)

tornado in Mississippi
  • 2/7

तूफान से अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक थी. तूफान में सैकड़ों वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. (फोटो- रॉयटर्स)

Mississippi
  • 3/7

विनाशकारी बवंडर में बड़े बड़े कंटेनर भी इधर से उधर होते नजर आए. तूफान के बाद ट्रक क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर टिका दिखा. (फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement
tornado hit Mississippi
  • 4/7

तूफान के चलते सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, पेड़ अपनी जड़ों के साथ उखड़ गए. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. (अपने तबाह घर को देखता युवक (फोटो- AP )

tornado hit Mississippi
  • 5/7

मिसिसिपी में इमारत जमींदोज हो गईं. हर तरफ चेहरों पर सिर्फ मायूसी नजर आ रही है. सैकड़ों लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. मिसिसिपी में अपने उजड़ते आशियाने को देखकर भावुक युवक (फोटो- AP)

 tornado hit Mississippi
  • 6/7

तूफान में जिन लोगों के घर तबाह हुए है, उन्हें टाउन सेंटर में रखा गया है. यहीं पर लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. (फोटो- AP)

tornado hit Mississippi
  • 7/7

अलबामा और मिसिसिपी के रेड क्रॉस अधिकारी जॉन ब्राउन ने इसे युद्ध जैसी तबाही बताया. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने बम बरसाए हों. (फोटो- AP)

Advertisement
Advertisement