scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

बाइडेन को कैसे मिलेगा 'न्यूक्लियर फुटबॉल'? ट्रंप की वजह से खड़ी हुई समस्या

nuclear football
  • 1/5

'न्यूक्लियर फुटबॉल' यानी वह चीज जो हमेशा अमेरिका के राष्ट्रपति के पास रहती है और इसके जरिए ही राष्ट्रपति किसी भी वक्त न्यूक्लियर हमले का आदेश दे सकते हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह न्यूक्लियर फुटबॉल अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास कैसे पहुंचेगा, इसको लेकर गंभीर समस्या आ खड़ी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

(फोटोज- AFP)

nuclear football
  • 2/5

'न्यूक्लियर फुटबॉल' असल में एक खास सूटकेस होता है जिसमें न्यूक्लियर अटैक का आदेश देने के लिए जरूरी कई सामान होते हैं. इसके जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति न्यूक्लियर अटैक के आदेश को ऑथेंटिकेट करते हैं. आमतौर पर जब नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पिछले राष्ट्रपति हिस्सा लेते हैं तो इसी दौरान 'न्यूक्लियर फुटबॉल' नए राष्ट्रपति को सौंप दिया जाता है. लेकिन ट्रंप, बाइडेन के शपथ ग्रहण में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और शपथ समारोह से पहले ही वॉशिंगटन छोड़ रहे हैं. 
 

Joe Biden
  • 3/5

बुधवार को शपथ से कुछ घंटे पहले ट्रंप वॉशिंगटन ने फ्लोरिडा जाएंगे. इस दौरान भी उनके साथ न्यूक्लियर फुटबॉल मौजूद रहेगा. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एक्सपर्ट स्टीफन स्वार्ट्ज का कहना है कि बाइडेन को न्यूक्लियर फुटबॉल सौंपने के लिए अधिकारियों को अलग से इंतजाम करना पड़ा होगा. 

Advertisement
US Parliament
  • 4/5

सुरक्षा एक्सपर्ट स्टीफन स्वार्ट्ज ने कहा कि अमेरिका में कम से कम एक ही जैसे 3 से 4 न्यूक्लियर फुटबॉल तैयार रहते हैं. एक राष्ट्रपति के साथ रहता है, दूसरा उपराष्ट्रपति और तीसरा, आपात स्थिति में इस पद को संभालने वाले व्यक्ति के लिए तैयार करके रखा जाता है. 
 

Joe Biden
  • 5/5

'न्यूक्लियर फुटबॉल' के साथ इस्तेमाल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के पास एक प्लास्टिक कार्ड भी होता है जिसे बिस्किट भी कहा जाता है. अमेरिकी संविधान के मुताबिक, अगले राष्ट्रपति के शपथ लेने से ठीक पहले तक पिछले राष्ट्रपति के पास न्यूक्लियर अटैक का आदेश जारी करने का अधिकार होता है. लेकिन जैसे ही नए राष्ट्रपति शपथ लेते हैं, पिछले राष्ट्रपति के बिस्किट को डिएक्टिवेट कर दिया जाता जाता है. 
 

Advertisement
Advertisement