scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

नॉर्थ कोरिया ने तैयार की ऐसी मिसाइल जो US में कहीं भी गिरा सकती है बम, ट्रंप भड़के

North Korea missile
  • 1/5

नॉर्थ कोरिया ने एक ऐसी मिसाइल तैयार कर ली है, जिससे वह अमेरिका के किसी भी शहर पर हमला कर सकता है. नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शनिवार को मिलिट्री परेड के दौरान नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को पेश किया गया. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की नई शक्तिशाली मिसाइल परेड की जानकारी मिलने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए. 

North Korea
  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की नई मिसाइल इतनी बड़ी मालूम पड़ती है कि यह अमेरिका के किसी भी इलाके में हमला कर सकती है. नॉर्थ कोरिया की यह मिसाइल दुनिया में मौजूद सबसे लंबी रोड मोबाइल मिसाइल हो सकती है. 
 

Donald Trump
  • 3/5

वहीं, vox.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े सूत्र ने बताया है कि नॉर्थ कोरिया की नई मिसाइल परेड की जानकारी मिलने के बाद ट्रंप भड़क गए. बता दें कि ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच कई बार मुलाकातें हुई थीं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी. अब ऐसा समझा जा रहा है कि किम जोंग उन जब अमेरिका के साथ समझौते के लिए बात कर रहे थे, उसी वक्त नॉर्थ कोरिया शक्तिशाली हथियार बनाने में भी जुटा था.

Advertisement
North Korea missile
  • 4/5

नॉर्थ कोरिया ने भारी-भरकम नई इंटरकॉन्टिनेंल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के साथ-साथ सबमैरीन से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भी परेड में दिखाया. तस्वीरों और वीडियो के आधार पर एक्सपर्ट का मानना है कि नॉर्थ कोरिया की नई ICBM की लंबाई 25 से 26 मीटर तक हो सकती है. यह मिसाइल 2 हजार से 3500 किलो तक का बम गिरा सकती है. 

Kim Jong Un
  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कर्स पार्टी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर रात के अंधेरे में ही नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में विशाल मिलिट्री परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान किसी भी विदेशी शख्स को वहां मौजूद होने या तस्वीरें खींचने की अनुमति नहीं थी. इस कार्यक्रम में खुद किम जोंग उन ने भी हिस्सा लिया. 

Advertisement
Advertisement