scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पाक-अफगान तालिबान में गठजोड़, इमरान सरकार का संकट बढ़ा

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
  • 1/9

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के लिए तैयार एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि प्रतिबंधित आतंकवादी गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पास अब भी अफगान सीमा पर लगभग 6,000 प्रशिक्षित लड़ाके हैं. यूएन एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शन मॉनिटरिंग टीम की 28वीं रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि अफगानिस्तान-चीन सीमा पर करीब सैकड़ों बीजिंग विरोधी चरमपंथियों की मौजूदगी बनी हुई है. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान टीटीपी का इस्तेमाल उसके खिलाफ हमले में करता है.

(टीटीपी प्रमुख नूर वाली महसूद, फोटो-CNN वीडियो ग्रैब)
 

तालिबान
  • 2/9

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने इस सप्ताह UNSC में रिपोर्ट पेश की थी. इस टीम पर दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी होती है. 

(फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 3/9

रिपोर्ट के एक चैप्टर में तालिबान के विदेशी आतंकियों से संबंध के बारे में लिखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान का आईएस और टीटीपी जैसे आतंकी गुटों की तरफ झुकाव देखा गया है.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
अफगानिस्तान
  • 4/9

संयुक्त राष्ट्र ने चीन के साथ अफगान सीमा के करीब सैकड़ों बीजिंग विरोधी उग्रवादियों की मौजूदगी की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान और पाकिस्तान तालिबान के बीच संघर्ष के मामले भी सामने आए हैं. तालिबान ने दूसरे चरमपंथी गुटों को दबाने की कोशिश की है. अफगान तालिबान की पाकिस्तान तालिबान के साथ झड़प भी हुई हैं. लेकिन यूएन ने पाया कि अविश्वास के बावजूद दोनों संगठनों में अब भी रिश्ता बना हुआ है.

(फोटो-Getty Images)
 

तालिबान
  • 5/9

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, टीटीपी पारंपरिक रूप से नंगरहार प्रांत के पूर्वी जिलों में पाकिस्तान के साथ सीमा के पास स्थित है. संयुक्त राष्ट्र की टीम ने बताया दिसंबर 2019 से अगस्त 2020 के दौरान टीटीपी और कुछ अन्य गुटों के अफगानिस्तान में साथ आने की रिपोर्ट है. इसमें शहरयार महसूद समूह, जमात-उल-अहरार (जेयूए), हिज्ब-उल-अहरार, अमजद फारूकी धड़ा और उस्मान सैफुल्ला समूह (जिसे पहले लश्कर-ए-झांगवी के नाम से जाना जाता था) शामिल थे. अल कायदा ने इन गुटों को मिलाने का काम किया. 

(फोटो-Getty Images)
 

तालिबान
  • 6/9

रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग धड़ों की वापसी ने टीटीपी की ताकत बढ़ा दी है. टीटीपी से मिलने वाले दो गुटों में अनुमानित 2,500 और 6,000 सशस्त्र लड़ाके हैं. गुट की कमान जून 2018 से नूर वली महसूद के हाथों में है. महसूद के बाद कारी अमजद का नंबर आता है.

(फोटो-Getty Images)
 

तालिबान
  • 7/9

यूएन मॉनिटर्स का कहना है कि टीटीपी पाकिस्तान विरोधी जरूर है लेकिन वह अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ अफगान तालिबान का समर्थन भी करता है.

(फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 8/9

इस बीच तहरीक-ए-पाकिस्तान तालिबान ने मुखिया नूर वाली महसूद ने सीएनएन के साथ अपने पहले इंटरव्यू में अलकायदा से संबंधों का खारिज कर दिया. मुफ्ती नूर वाली महसूद ने कहा "हम केवल पाकिस्तान में लड़ रहे हैं. हम कबायली क्षेत्र को 'स्वतंत्र' क्षेत्र बनाना चाहते हैं. हम दृढ़ता से पाकिस्तानी कबायली सीमा क्षेत्र पर नियंत्रण करने और उन्हें स्वतंत्र बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

(फोटो-Getty Images)

 

तालिबान
  • 9/9

अफगानिस्तान तालिबान के साथ संबंध के सवाल पर महसूद ने कहा, “अफगान तालिबान की जीत सभी मुस्लिम लोगों की जीत है. हमारे संबंध भाईचारे, सहानुभूति और इस्लामी सिद्धांतों पर आधारित हैं."

(फोटो-Getty Images)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement