तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप टाइप इरडोगन ने गाजा में हमलों को लेकर इस्राइल को 'आतंकवादी राज्य' कहा और हमलों की कडी़ निंदा की.
इरडोगन का यह बयान तब आया जब अमेरिका के कानून निर्माताओं ने तुर्की और मिस्र को पश्चिम एशिया का संघर्ष को खत्म करने के लिए कहा.
गाजा के समर्थन में मिस्रवासियों का प्रदर्शन. मिस्र के लोग मिस्र सरकार से राफाह बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे हैं.
काइरो यूनिवर्सिटी के बाहर तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप टाइप इरडोगन उनकी पत्नी एमाइन इरडोगन मिस्र के लोगों का अभिवादन करते हुए.
तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप टाइप इरडोगन मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के साथ.
हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 17 तुर्की सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री रिसेप टाइप इरडोगन भी शामिल हुए.
तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप टाइप इरडोगन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बैम्बैंग युधोयोनो के साथ कैमरे को पोज देते हुए.