scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस दर्द का कोई रिक्टर पैमाना नहीं... तस्वीरों में देखें तुर्की की तबाही

तुर्की के लिए आज का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ
  • 1/10

तुर्की के लिए आज का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ. यहां भूकंप का झटका स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4.17 बजे आया. भूकंप इतना जोरदार था कि लोग दहल उठे. हंसती खेलती बस्तियां पल भर में उजड़ गईं. भूकंप की वजह से कई घर भरभराकर गिर गए. त्रासदी की तस्वीरें कुछ ऐसी थीं कि लोगों की चीखें निकल गईं. मलबों में दबे छोटे बच्चे-महिलाएं, बुजुर्ग मदद की गुहार लगाते नजर आए, लोग अपने बच्चों को लेकर यहां-वहां भाग रहे थे. हालात को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. (फोटो- Reuters)

तुर्की में सदी की सबसे बड़ी आपदा
  • 2/10

रॉयटर्स के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि यहां 900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 5,383 घायल हुए हैं और 2,818 इमारतें ढह गईं हैं. 7.8 तीव्रता का भूकंप सुबह के वक्त आया. उन्होंने कहा कि ये आपदा सदी की सबसे बड़ी आपदा है. (फोटो- AP)
 

भूकंप से सड़कें उखड़ गईं
  • 3/10

तुर्की में जिस वक्त भूकंप के जबर्दस्त झटके लगे, तब लोग अपने घरों में थे. जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे. लेकिन तबाही का मंजर कुछ ऐसा था कि बाहर भी राहत नहीं थी. तेज भूकंप से धरती फट गई. सड़कें उखड़ गईं. घर गिर गए. कई लोग मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए. (फोटो- Reuters)

Advertisement
मलबे में कई लोग दबे
  • 4/10

दियारबाकिर में एक सात मंजिला ब्लॉक के मलबे के पास एक स्थानीय महिला ने कहा कि भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि हम पूरी तरह से हिल गए थे. जब भूकंप आया तो घर में 9 लोग थे, मेरे दो बेटे अभी भी मलबे में हैं. महिला ने कहा कि मेरे चेहरे पर भी चोटें आई हैं. (फोटो-  AP)

भूकंप के दो झटकों से दहला तुर्की
  • 5/10

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तड़के आए भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें  भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है. (फोटो- GettyImages)
  

सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई है
  • 6/10

तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई. (फोटो- AP)

तेजी से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
  • 7/10

यहां पत्रकारिता के छात्र मुहम्मेत फतिह यावुस ने बताया कि उसे मलबे के ढेर से एक शख्स की आवाज सुनाई दी, जो मदद की गुहार लगा रहा था. तुर्की के दियारबाकिर में जगह-जगह क्रेनें देखी जा सकती हैं. यहां बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. (फोटो- Reuters)

अस्पताल ताश के पत्तों की तरह ढह गया
  • 8/10

इस भीषण भूकंप में तुर्की का एक अस्पताल ताश के पत्तों की तरह ढह गया, जिसमें नवजात सहित कई लोगों को बचाया गया. तुर्की के एक शहर अडाना में एक शख्स ने बताया कि उनके घर के पास की इमारत एक झटके में जमींदोज हो गई. (फोटो- GettyImages)

गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगीं
  • 9/10

सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए. गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी. इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोग जान गंवा चुके हैं. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रभावित कई शहरों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा है. (फोटो- GettyImages)

Advertisement
मरने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है
  • 10/10

रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में लगी हुई हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहां मौजूद टीमों की कोशिश है कि लोगों को जल्द से जल्द इलाज दिया जाए. वहीं मरने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. (फोटो- AFP)

Advertisement
Advertisement