scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मुस्लिमों का मसीहा बनने वाले तुर्की की खुली पोल, अफगानों को रोकने के लिए किया ये काम

तालिबान
  • 1/11

तालिबान के अफगानिस्तान में काबिज होने के साथ तुर्की में अफगान शरणार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है. तुर्की में पहले से ही लाखों शरणार्थी पनाह लिए हुए हैं. इसलिए राष्ट्रति रेचेप तैय्यप एर्दोगन की सरकार ने शरणार्थी नीति की समीक्षा का फैसला किया है. अफगान शरणार्थियों को रोकने के लिए तुर्की अपनी सीमा पर दीवार खड़ी कर रहा है. खुद को मुस्लिमों का मसीहा दिखाने वाले तुर्की के इस कदम की तीखी आलोचना हो रही है. फिलिस्तीन हो या कश्मीर, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन हमेशा सक्रिय नजर आते हैं.

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

तुर्की तालिबान
  • 2/11

तुर्किश सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि एक बस के समान रखने वाले कम्पार्टमेंट में अफगान रिफ्यूजी छिपकर तुर्की पहुंच रहे हैं. ये अफगान शरणार्थी ईरान के रास्ते होकर तुर्की पहुंच रहे हैं. 

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 3/11

अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि तुर्की में दाखिल होने वाले अफगान शरणार्थियों की संख्या प्रतिदिन 500 से दो हजार के बीच अनुमानित है. लेकिन अंकारा में विदेश नीति संस्थान के हुसैन बागसी ने कहा कि तुर्की की सरकार की चिंता बढ़ रही है कि तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने से शरणार्थियों की संख्या और बढ़ सकती है. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
तुर्की
  • 4/11

न्यूज वेबसाइट voanews.com के अनुसार, बागसी ने कहा कि भागकर आने वाले अफगानियों के लिए ईरानी तुर्की को अपना कॉरिडर बना रहे हैं. अफगान तुर्की आते हैं क्योंकि ईरान उन्हें स्वीकार नहीं करता है और (उन्हें) तुर्की आने देता है. इसलिए यह एक और संकट है. आने वाले दिनों में शरणार्थी मुद्दा एक बहुत ही महत्वपूर्ण घरेलू मसला होगा. 

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 5/11

ऐसे में तुर्की सरकार अब ईरान के साथ अपनी लगभग 300 किलोमीटर की पूरी सीमा को सुरक्षित बनाने के लिए दीवार खड़ी कर रही है. तुर्की-ईरानी सीमा पर अवैध गतिविधि को रोकने के लिए एक मॉड्यूलर दीवार और ऑब्जर्वेशन टॉवर का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां से शरणार्थियों पर नजर रखी जा सकेगी. 

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 6/11

तुर्की और ईरान के बीच स्थित सीमा पर तकरीबन पांच किलोमीटर की दीवार खड़ी की जा रही है. इसके जरिये ईरान की सीमा के माध्यम से तुर्की में दाखिल होने वाले अवैध प्रवासियों को रोकने में मदद मिलेगी. 

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)
 

तालिबान
  • 7/11

तुर्की की न्यूज वेबसाइट AA की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए दीवार खड़ी करने को लेकर सुरक्षा बल इलाके को साफ कर रहे हैं. इस साल के अंत तक दीवार का निर्माण पूरा कर लिए जाने की संभावना है जिसकी ऊंचाई 10 फीट है.

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)
 

अफगानिस्तान
  • 8/11

इसी तरह, तुर्की-ईरान सीमा पर वान इलाके में 110 किलमोटर लंबी दीवार खड़ी की जा रही है. इसका मकसद आतंकियों के साथ साथ अवैध प्रवासियों को तुर्की में दाखिल होने से रोकना है.

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)
 

तुर्की ईरान
  • 9/11

इसके अलावा, नौ तुर्की बटालियन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 44 चौकियों पर तैनात है. कुल मिलाकर एक बटालियन, और पांच डिवीजनों को 35 टास्क फोर्स और बख्तरबंद वाहनों को 750 विशेष ऑपरेशन पुलिस के साथ इस क्षेत्र में तैनात किया गया है.
 
(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

Advertisement
तालिबान
  • 10/11

क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी उपयोग कर रहे हैं. अब तक, सुरक्षा बलों ने हजारों की संख्या में अनियमित प्रवासियों को जाने से रोका है और कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर अवैध रास्ते से तुर्की में दाखिल होने की कोशिश की है.

(अफगान शरणार्थियों के लिए खड़ी की दीवार, फोटो-Getty Images)

तालिबान
  • 11/11

तुर्की, युद्ध और उत्पीड़न के चलते शरण चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट प्वाइंट रहा है जो नए जीवन शुरू करने के लिए यूरोप में एंट्री करना चाहते हैं. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement