नीदरलैंड के एक सांसद ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर कई विवादित ट्वीट किए हैं जिसे लेकर तुर्की ने कड़ी आपत्ति जताई है. तुर्की के अधिकारियों ने नीदरलैंड के नेता गीर्ट वाइल्डर्स पर उनके इस्लाम विरोधी ट्वीट को लेकर हमला बोला है.(फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
असल में, दक्षिणपंथी कही जाने वाली पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) के अध्यक्ष गीर्ट वाइल्डर्स ने रमजान के शुरू होने पर ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने इस्लाम और मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान को निशाना बनाया है. उन्होंने ट्वीट किया, इस्लाम और इस्लामीकरण को रोको, रमजान हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. (फाइल फोटो-PTI)
Stop islam. Stop #Ramadan
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) April 12, 2021
Freedom. No islam. pic.twitter.com/YU1IBXDlGu
वाइल्डर्स ने इस्लाम को लेकर कई ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, अब गंभीरता से सोचने का वक्त आ गया है कि हम स्वतंत्रता छीनने वाली, भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा देने वाली इस्लामिक विचारधारा को कब अपने देश से जल्द से जल्द कैसे निकाल फेंकें.
Imam Grapperhaus wenst moslims een fijne Ramadan.
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) April 12, 2021
Met Pasen en Kerst hoorden we hem niet. #Ramadan. Een periode om goed na te denken hoe we de islamitische ideologie van discriminatie, onvrijheid en geweld zo snel mogelijk ons land uitkrijgen. https://t.co/rfNm2gFIyj
(फाइल फोटो-AP)
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की की सत्ताधारी एके पार्टी के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने बुधवार को वाइल्डर्स पर "नस्लवादी और फासीवादी दिमाग" का होने का आरोप लगाया. ओमर सेलिक ने ट्वीट किया, 'इस्लाम के दुश्मन प्रवासियों, गरीब लोगों, जरूरतमंद लोगों और विदेशियों से भी नफरत करते हैं.'
प्रेसीडेंसी ऑफ रिलिजियस अफेयर्स के प्रमुख अली अर्बास ने वाइल्डर्स की टिप्पणियों को "अस्वीकार्य" करार दिया है. अली अर्बास ने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नस्लवादी मानसिकता के खिलाफ एक जागरूक संघर्ष के लिए आमंत्रित करता हूं जो इस्लामोफोबिया को उकसाता है और सामाजिक शांति को निशाना बनाता है.' (फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
तुर्की के संचार निदेशक फहार्टिन अल्टुन ने भी वाइल्डर्स की टिप्पणी की निंदा की. अल्टुन ने ट्वीट किया, 'हृदयविहीन ग्रीट वाइल्डर्स नस्लवादी, फासीवादी और चरमपंथी हैं. इस्लाम इसकी निंदा करता है. नस्लवाद बंद करो.' (फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
वाइल्डर्स यूरोप के सबसे प्रमुख दक्षिणपंथी राजनेताओं में से एक हैं और पिछले एक दशक में नीदरलैंड में आव्रजन बहस को आकार देने में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं, हालांकि वह कभी सरकार में नहीं रहे. (फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
वाइल्डर्स- जिनका राजनीतिक करियर काफी हद तक उनके कट्टर इस्लाम विरोधी बयानों पर आधारित रहा है- ने अक्सर डच राजनीतिक प्रतिष्ठान और मुसलमानों को नाराज किया है. (फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
वाइल्डर्स को 2011 में इस्लाम से नाज़ीवाद की तुलना करने और कुरान पर प्रतिबंध लगाने की टिप्पणी को लेकर दर्ज मुकदमे में उन्हें बरी कर दिया गया था. दक्षिणपंथी नेता को पिछले साल नस्लवादी भेदभाव के मामले में भी बरी कर दिया था. हालांकि एक समूह के रूप में जानबूझकर मोरक्को का अपमान करने के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था. (फोटो-ट्विटर/@geertwilderspvv)
अपनी इस्लाम विरोधी बयानबाजी के चलते मौत की धमकियों के कारण वाइल्डर्स 16 साल तक कड़ी सुरक्षा में रहे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने खिलाफ अपमानजनक ट्वीट्स पोस्ट करने के बाद पिछले साल नीदरलैंड के इस नेता के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी. (फाइल फोटो-AP)