संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर से भेजे गए यान ने मंगल ग्रह की पहली तस्वीर धरती पर भेजी है. इस तस्वीर में सोलर सिस्टम के सबसे बड़े ज्वालामुखी (The Olympus Mons) को देखा जा सकता है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में लॉन्चिंग के बाद UAE के अंतरिक्ष यान 'होप' ने नासा और चीन को पीछे छोड़ते सबसे पहले मंगल की कक्षा में पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी.
मंगल ग्रह की सतह से 25000 किमी ऊपर से इस तस्वीर को बुधवार को खींचा गया. तस्वीर के ऊपर बाएं हिस्से में मंगल ग्रह के नॉर्थ पोल को देखा जा सकता है.
मंगल ग्रह की तस्वीर में सोलर सिस्टम के सबसे बड़े वोल्कैनो The Olympus Mons के साथ-साथ Ascraeus Mons, Pavonis Mons और Arsia Mons भी दिखाई देता है. UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने भी ट्विटर पर मंगल ग्रह की तस्वीर पोस्ट की है.
बता दें कि पिछले साल जुलाई में अमेरिका, चीन और UAE ने मंगल ग्रह के लिए अपने-अपने प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए थे. लेकिन मंगल तक पहुंचने की रेस में UAE, अमेरिका और चीन से आगे निकल गया. हालांकि, UAE का यान, अमेरिका और चीन के यान की तरह मंगल की सतह को नहीं छुएगा और कक्षा में रहकर ही ग्रह की जानकारी धरती पर भेजेगा.