scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मुस्लिम देश ने फिलिस्तीन को दिया झटका, इजरायल में खोला अपना दूतावास

UAE Israel
  • 1/9

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बुधवार को औपचारिक रूप से इजरायल में अपना दूतावास खोल दिया. दोनों देशों ने पिछले साल ही अपने राजनयिक संबंधों को स्थापित करने की घोषणा की थी. यूएई पहला खाड़ी देश है जिसने इजरायल में दूतावास खोला है. 

(फोटो-Getty Images)
 

UAE
  • 2/9

दोनों देशों के एक-दूसरे के यहां दूतावास खोलने को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि फिलिस्तीन पर हमले को लेकर दुनियाभर के इस्लामिक देश इजरायल के खिलाफ लामबंद हो गए थे और संयुक्त सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव भी लेकर आए थे. 

हालांकि, इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी में फिलिस्तीन-इजरायल के मुद्दे पर मतभेद भी उभरकर सामने आए. इससे भी अहम बात यह थी कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, बहरीन जैसे मुस्लिम देशों ने इजरायल के प्रति नरम रुख अपनाया. इसे लेकर बाकी मुस्लिम देशों ने इन इस्लामिक देशों को खरी-खोटी भी सुनाई. 

(फोटो-Getty Iamges)

UAE Israel
  • 3/9

बहरहाल, समारोह में बोलते हुए इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि दूतावास का उद्घाटन मध्य पूर्व के लिए शांति, समृद्धि और सुरक्षा को लेकर भविष्य की हमारी साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
 UAE Israel
  • 4/9

पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में इजरायल ने अपना दूतावास खोला था. इजरायल के विदेश मंत्री यैर लिपिड ने रिबन काटकर अपने देश के राजनयिक कार्यालय का उद्धाटन किया था.  

(फोटो-Getty Images)

UAE Israel
  • 5/9

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, इजरायल और यूएई के बीच पर्दे के पीछे से रिश्ते पहले से ही कायम थे, लेकिन पिछले साल दोनों देशों ने औपचारिक रूप से राजनयिक संबंधों का ऐलान किया था. दोनों देशों ने 15 सितंबर 2020 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय आर्थिक और सहयोग सौदों की झड़ी लगा दी.

(फोटो-AP)

UAE Israel
  • 6/9

संयुक्त अरब अमीरात का दूतावास तेल अवीव के उस बिजनेस सेंटर में बना है जिस टॉवर में इजरायल का स्टॉक एक्सचेंज है. यरुशलम के विवादित होने की वजह से ज्यादातर देशों ने अपने दूतावास तेल अवीव में बनाए हैं. मध्य पूर्व में यरुशलम सबसे विवादित मुद्दों में से एक है. अमेरिका ने 2018 में अपने दूतावास को यरुशलम में स्थानांतरित कर दिया जिसके बाद कुछ और देशों ने यही काम किया. इस पर काफी विवाद हुआ था. 

(फोटो-Getty Images)

UAE Israel
  • 7/9

1967 के मध्यपूर्व युद्ध में इजरायल ने पूर्वी यरुशलम पर नियंत्रण कर लिया था. हालांकि अधिकांश अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे मान्यता नहीं दी है. इसी शहर में इजरायल की संसद, सुप्रीम कोर्ट और कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं. फ़िलिस्तीनी दो राष्ट्र समाधान के तहत पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाने की मांग करते हैं.

(फोटो-Getty Images)
 

UAE Israel
  • 8/9

इजरायल में यूएई के राजदूत मोहम्मद अल खाजा ने पत्रकारों से कहा, दूतावास हमारी नई साझेदारी, संवाद की प्रक्रिया, शांति के नए प्रतिमान स्थापित करने का आधार मुहैया कराएगा. इससे मध्य पूर्व में संघर्षों से बाहर निकलने के लिए नए नजरिए का मॉडल मिलेगा.  

(फोटो-Getty Images)

अबु धाबी
  • 9/9

पिछले महीने अबू धाबी में दूतावास खोलने को इजरायल के विदेश मंत्री यैर लैपिड ने मध्य पूर्व के देशों के साथ संबंधों को सुधारने की नई शुरुआत बताई थी. उनका कहना था कि आने वाले दिनों में अरब देशों के साथ संबंध सुधारने पर उनका ध्यान केंद्रित होगा.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement