अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिस महिला को सेक्सी कहा और उसके बाद उनसे माफी मांगी वह कोई और नहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस हैं.
कमला हैरिस का पूरा नाम कमला देवी हैरिस है और वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल हैं.
अमेरिका के ओकलैंड में जन्मी हैरिस की मां चेन्नई से जबकि पिता जमैका के रहने वाले हैं.
अमेरिका के हार्वड विश्वविद्यालय से पढ़ी हैरिस को ओबामा ने उनकी सुंदरता की तारीफ की में कहा कि वह देश की सबसे खूबसूरत अटॉर्नी जनरल हैं. हालांकि इसके बाद विवाद बढ़ जाने से ओबामा ने माफी भी मांग ली है.
20 अक्टूबर 1964 को जन्मी हैरिस ने विली ब्राउन से शादी की, हालांकि कुछ महीने बाद वो अलग हो गए.
कमला हैरिस की एक छोटी बहन है, जिसका नाम माया है.