scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं

रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 1/13
पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने बीबीसी एंकर रेहम खान से शादी कर ली है. खबर है कि इमरान रेहम को लेकर अपनी पहली पत्नी जमायमा से मिलने लंदन गए हैं. आगे की स्लाइड्स में वह सब कुछ जो आप रेहम खान के बारे में जानना चाहते हैं.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 2/13
इमरान खान ने खुले तौर पर रेहम से शादी की बात कबूल कर ली है. इमरान ने मीडिया से कहा, 'I am going to Pakistan to share the good news of my marriage with the nation. I have nothing to hide.'



रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 3/13
41 साल की रेहम खान ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट हैं. उनके पहले पति से तीन बच्चे भी हैं.
Advertisement
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 4/13
रेहम ने सोशियोलॉजी में पढ़ाई की और उसके बाद जर्नलिज्म में आने का मन बनाया. उन्होंने जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रैजुएशन के दौरान ही अपनी पहली जॉब की. वह अपनी क्लास के बाद लीगल टीवी के लिए दो घंटे टीवी प्रजेंटेटर का जॉब करती थीं.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 5/13
इसके बाद रेहम ने रेडियो में काम किया और फिर बीबीसी चैनल में वेदर गर्ल के तौर पर काम किया. उन्होंने साउथ टुडे शो में प्रजेंंटेटर का भी काम किया.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 6/13
वर्तमान में रेहम पाकिस्तान के आज टीवी में काम कर रही हैं.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 7/13
उन्होंने पाकिस्तान में साल 2013 में अपना करियर शुरू किया.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 8/13
साल 2013 में ही हुए चुनावों में रेहम ने पाकिस्तान की पत्रकारिता में अपनी जगह मजबूत की.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 9/13
रेहम ने कहा, 'डॉक्टर और वकीलों के परिवार से मैं अकेली हूं जो पत्रकारिता में हूं. मैं परिवार के काम से हटकर कुछ करना चा‍हती थी.'
Advertisement
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 10/13
रेहम को चॉकलेट खाना भी बेहद पसंद है.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 11/13
रेहम की पहली शादी मनोवैज्ञानिक एजाज रेहमान से हुई थी. उनके तीन बच्चे साहिर, रिधा और इनाया रेहमान है.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 12/13
रेहम खान को घूमने फिरने का भी बहुत शौक है. रेहम का जन्म सहारा में हुआ.
रेहम खान के बारे में वह सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं
  • 13/13
रेहम खान को नाचने और गाने का बहुत शौक है.
Advertisement
Advertisement