काबुल एयरपोर्ट पर ISIS-K के आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर दी है. ड्रोन के जरिए एयरस्ट्राइक कर अमेरिकी सेना ने कई ISIS-K के आतंकियों पर वार किया है. हमले में उन्होंने ISIS-K के मास्टरमाइंड को मार गिराया है.
इस हमले के बाद अमेरिका की तरफ औपचारिक बयान भी जारी कर दिया गया है. कहा गया है कि टारगेट मार गिराया गया है और किसी भी आम नागरिक की जान नहीं गई है. जवाबी कार्रवाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो दिखाती हैं कि हमला जोरदार था और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
Aśvaka News Agency के मुताबिक अमेरिका ने कल देर रात 12 बजे पूर्वी नंगरहार के एक घर में विस्फोटक वाले ड्रोन हमला किया था. हमले में घर के परखच्चे उड़ गए और वहां खड़ा वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ये हमला इतना जोरदार रहा कि जमीन में एक गहरा गड्डा हो गया. सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि घर की दीवारों में जगह-जगह छेद हो गए हैं और जमीन भी फट गई है.
अब दावा जरूर किया जा रहा है कि कई आतंकियों का सफाया किया गया है. ये भी कहा गया है कि काबुल हमले का मास्टमाइंड मारा गया है, लेकिन कितने आतंकी मरे, ये आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे. उस हमले में अब तक 169 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा 13 अमेरिकी सैनिक भी शहीद हो गए थे. हमले के बाद से ही अमेरिका मुंहतोड़ कार्रवाई की बात कर रहा था. (गैटी)
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि हम तुम्हें (आतंकी) भूलेंगे नहीं, हम कभी नहीं भूलेंगे. हम तुम्हें ढूंढेंगे और इस हमले की सज़ा देंगे. हम आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, लेकिन इसका तरीका और समय हम खुद चुनेंगे. लेकिन, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ISIS के आतंकी बिल्कुल भी जीतेंगे नहीं.