अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच जंग जारी है. इस बीच, अमेरिका अफगान सुरक्षा बलों की मदद में आगे आया है और तालिबान लड़ाकों पर हवाई हमले किए हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि तालिबान विद्रोहियों से लड़ने वाले अफगान सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने पिछले कई दिनों में पूरे अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक किए हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
अफगानिस्तान में अमेरिकी एयर स्ट्राइक की खबर से एक दिन पहले ही अमेरिका के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने स्वीकार किया था कि तालिबान ने "रणनीतिक बढ़त" हासिल कर ली है. तालिबान अब अफगानिस्तान के 400 से अधिक जिला केंद्रों में से लगभग आधे को नियंत्रित कर रहा है. अमेरिका नहीं चाहता है कि उसके जाने के बाद अफगानिस्तान में सत्ता तालिबान के हाथ में आ जाए. अगर ऐसा होता है तो अमेरिका की 20 सालों की पूरी मेहनत खराब हो जाएगी. अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान में जो चुनी हुई सरकार है, वही देश चलाए ना कि तालिबान.
(फाइल फोटो-Getty Images)
हालांकि, पेंटागन ने अफगानिस्तान में अपने हवाई हमलों के बारे में कोई ब्योरा देने से परहेज किया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने गुरुवार को वाशिंगटन में बताया, "पूरा ब्योरा साझा किए बिना मैं बता सकता हूं कि पिछले कई दिनों में, हमने अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की मदद करने के लिए हवाई हमले किए हैं, लेकिन मैं उन हमलों का सामरिक विवरण नहीं दूंगा."
(फाइल फोटो-Getty Images)
जॉन किर्बी ने कहा कि हम अफगान के सुरक्षा बलों की मदद करना जारी रखेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी कहा था कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के समर्थन में अमेरिका की एयरस्ट्राइक जारी रहेगा.
इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर, मध्य कमान के जनरल केनेथ 'फ्रैंक' मैकेंजी अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी होने तक अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले बरकरार रखेंगे.
(फाइल फोटो-Getty Images)
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने पिछले 30 दिनों में लगभग छह या सात हमले किए हैं, जिनमें ज्यादातर हमले ड्रोन का इस्तेमाल करके किए गए हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
वॉयस ऑफ अमेरिका ने एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से गुरुवार को बताया कि एयरस्ट्राइक के बाद उन सैन्य उपकरणों पर कब्जा पा लिया गया है जिसे तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों से छीन लिए थे. गोपनीयता की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि एयर स्ट्राइक में तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाया गया जबकि अफगान बलों के सैन्य साजो समान को फिर से हासिल कर लिया गया.
(फाइल फोटो-Getty Images)
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने जंग में अधिकतर क्षेत्रों में अफगान सुरक्षा बलों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
(फाइल फोटो-Getty Images)
अमेरिकी मध्य कमान, जो अफगानिस्तान के प्रभारी हैं, ने हाल ही में कहा था कि अमेरिकी सेना की 95% से अधिक वापसी हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 8 जुलाई को ऐलान किया था कि अफगानिस्तान में 31 अगस्त तक अमेरिकी मिशन पूरा हो जाएगा. दूतावास, अमेरिकी राजनयिकों और काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए अब भी लगभग 650 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले ने बुधवार को कहा कि तालिबान अफगानिस्तान की 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 पर काबिज हो चुकी है. इसकी भी संभावना है कि तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह कायम हो जाएंगे. हम बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि खेल अभी खत्म हो चुका है.
(फाइल फोटो-Getty Images)