scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो

यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 1/14
अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की सालाना ब्लैकलिस्ट जारी की है जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. अमेरिका द्वारा ब्लैकलिस्ट करने के कदम को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एकतरफा और मनमाना करार दिया है.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 2/14
पाकिस्तान लगातार दो सालों से इस लिस्ट में बना हुआ है. अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तान समेत नौ देशों में धार्मिक आजादी के व्यवस्थित तौर पर उल्लंघन जारी रखने को लेकर चिंताजनक स्थिति बताई गई है. पिछले साल ब्लैकलिस्ट हुए देशों में से सिर्फ सूडान का नाम इस बार नहीं है.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 3/14
पाकिस्तान में दशकों से अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न किया जा रहा है हालांकि अमेरिका ने 2018 में पहली बार पाकिस्तान का नाम ब्लैकलिस्ट में डाला था.
Advertisement
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 4/14
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बताया कि पाकिस्तान का नाम उन देशों की सूची में शामिल है जिन्हें धार्मिक आजादी को लेकर प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 5/14
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, "यह घोषणा ना केवल पाकिस्तान की जमीनी हकीकत से कोसों दूर है बल्कि पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती है. अमेरिकी प्रतिनिधमंडल चुनिंदा देशों को टारगेट कर रहा है और इससे शायद ही धार्मिक आजादी के मकसद को पूरा करने में मदद मिलेगी."

यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 6/14
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई पेश करते हुए कहा, पाकिस्तान धार्मिक विविधताओं का देश है जहां पर हर धर्म के लोग संवैधानिक सुरक्षा के तहत धार्मिक आजादी का आनंद उठा रहे हैं.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 7/14
पाकिस्तान की कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका, हर स्तंभ ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि पाकिस्तान के सभी नागरिकों को उनके धर्म, जाति, रंग के आधार पर भेदभाव किए बिना धार्मिक क्रियाकलापों को करने की पूरी आजादी मिले. देश की न्यायपालिका ने देश के अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक फैसले भी दिए हैं.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 8/14
पाकिस्तान ने अमेरिका के फैसले पर बेहद अफसोस जताया है. पाकिस्तान ने कहा कि उसने धार्मिक आजादी से संबंधित मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने के लिए अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रहा है. इसी साल अमेरिकी राजदूत सीनेटर सैमुअल ब्राउन बैक का भी धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर बातचीत के लिए स्वागत किया गया था. यह अफसोसजनक है कि पाकिस्तान की सकारात्मक भूमिका को नजरअंदाज कर दिया गया.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 9/14
पाकिस्तान को इस बात की भी मिर्ची लगी कि अमेरिका ने भारत को ब्लैकलिस्ट नहीं किया. पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा, अमेरिकी विदेश मंत्रालय का पूर्वाग्रह इसी से दिख जाता है कि जानबूझकर भारत का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
Advertisement
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 10/14
बयान में कहा गया, अमेरिकी कांग्रेस और 70 अमेरिकी सांसदों ने सार्वजनिक तौर पर कश्मीरियों के मूल अधिकार निलंबित होने को लेकर चिंता जताई थी, उसके बाद भी भारत को इस लिस्ट में नहीं रखा गया.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 11/14
पाकिस्तान ने अपने बयान में नागरिकता कानून और एनआरसी का भी हवाला दिया और आरोप लगाया कि भारत सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है.

यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 12/14
पाकिस्तान ने अमेरिका के ऊपर भी इशारों-इशारों में उंगली उठाई. बयान में कहा गया, धार्मिक स्वतंत्रता की चुनौतियां वैश्विक समस्या है और केवल आपसी सहयोग से ही इसका समाधान निकाला जा सकता है. पाकिस्तान ने खुद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों में बढ़ते इस्लामोफोबिया को लेकर चिंता जताई थी.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 13/14
पाकिस्तान ने कहा कि धार्मिक आजादी को बढ़ावा और सुरक्षा देने के लिए भरोसे और समझदारी के माहौल में एक साथ काम करना ही सबसे अच्छा तरीका है.
यूएस ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़का पाक, कहा- भारत को भी करो
  • 14/14
बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के अलावा म्यांमार, उत्तर कोरिया, सऊदी अरब, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान को भी उन देशों में शामिल किया है जहां धार्मिक आजादी खतरे में है.
Advertisement
Advertisement