अमेरिका ने एक पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. अमेरिका का आरोप है कि पूर्व पुलिस अधिकारी ने फर्जी पुलिस मुठभेड़ों में 400 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी.
अमेरिका के ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर पाकिस्तानी के पूर्व पुलिस अधिकारी व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहलाए जाने वाले राव अनवर के अलावा दूसरे देशों के 17 अन्य लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.
अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा, तमाम योजनाबद्ध फर्जी पुलिस एनकाउंटर में कई मासूमों की हत्या के लिए अनवर जिम्मेदार था. उसके कार्यकाल के दौरान 190 पुलिस एनकाउंटर्स में नकीबुल्लाह महसूद समेत करीब 400 लोग मारे गए.
वजीरिस्तान के एक युवा नकीबुल्लाह महसूद को 13 जनवरी 2018 को फर्जी एनकाउंटर में मार गिराया गया था जिसमें कथित तौर पर राव की भूमिका थी. बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि एनकाउंटर फर्जी था. इस घटना को लेकर पूरे पाकिस्तान में पश्तून संगठनों समेत तमाम मानवाधिकारों संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किए थे.
अमेरिका ने बयान में कहा कि अनवर पुलिस और अपराधियों के एक गठजोड़ की
मदद कर रहा था. यह नेटवर्क लूट, ड्रग तस्करी और हत्याओं को अंजाम देता था.
बर्मा, लीबिया, स्लोवाकिया, कांगो गणराज्य और दक्षिणी सूडान के भी कुछ लोगों की मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया है. विभाग के सचिव स्टीवेन टी मनुचिन ने कहा, अमेरिका मासूम नागरिकों की किडनैपिंग, यौन उत्पीड़न, हत्या व उनके खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा. अमेरिका मानवाधिकार उल्लंघन की लड़ाई लड़ने में चैंपियन है और हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
अमेरिका ने म्यांमार आर्मी चीफ के खिलाफ भी प्रतिबंध थोपे हैं. म्यांमार की
सेना पर 2017 में रखाइन प्रांत में में रोहिंग्याओं के खिलाफ हिंसा
भड़काने का आरोप है.