scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अफगानी विमान से लटककर गिरे, अमेरिकी कुत्तों को भी प्लेन में मिली जगह

US military dogs
  • 1/7

Afghanistan Crisis: तालिबान (Taliban) के काबुल (Kabul) पर कब्जा करने के बाद तमाम अफगानी किसी भी तरह देश छोड़कर भागना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लोग अमेरिकी प्लेन (US Army Plane) से लटककर भागने तक की कोशिश करते नजर आए, जिसमें कुछ की जान चली गई. ऐसे हालातों में एक ओर जहां अफगानी विमान से लटककर गिर रहे हैं, वहीं अमेरिकी सेना के कुत्तों को प्लेन में जगह मिल रही है. 

(फोटो- रॉयटर्स) 

US military dogs
  • 2/7

दरअसल, जब से तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा किया है, तब से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं. अमेरिका समेत कई देशों के लोग काबुल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं. 

(फोटो- ट्विटर) 

US military dogs
  • 3/7

अमेरिका अपने नागरिकों को काबुल से निकालने के लिए विमान लेकर आया है. अपने नागरिकों, सैनिकों के साथ-साथ वो अमेरिकी सेना के कुत्तों (US Army Dogs) को भी अफगानिस्तान से निकाल रहा है.

(फोटो- ट्विटर) 

Advertisement
US military dogs
  • 4/7

द मिरर के मुताबिक, सेना के प्रशक्षित कुत्तों (Military Dogs) को काबुल हवाईअड्डे पर लाया गया और फिर इन्हें एक-एक कर विमान में सवार किया गया. बताया जा रहा है कि ये सब उस समय हुआ जब हजारों की तादाद में अफगानी देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर संघर्ष कर रहे थे. 

(फाइल फोटो- गेटी)

US military dogs
  • 5/7

बीते दिन सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिखाई दिया कि काबुल में उड़ते प्लेन से कुछ लोग गिर गए. इस घटना में तीन लोगों की मौत भी हो गई. उसके बाद एक प्लेन के अंदर का एक फोटो भी सामने आया, जिसमें क्षमता से अधिक लोग भरे हुए थे. प्लेन अमेरिकी वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर था. 

(फाइल फोटो- गेटी)

US military dogs
  • 6/7

इतना ही नहीं जब ये प्लेन काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था, सैंकडों लोग उसके आस पास दौड़ रहे थे. लोग प्लेन पर लटककर यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग उस प्रयास में चोटिल भी हो गए. 

(फाइल फोटो- गेटी)

US military dogs
  • 7/7

ऐसे हालातों में जब लोगों को भागने के लिए प्लेन में जगह नहीं मिल रही, अमेरिका अपने सेना के ट्रेंड कुत्तों को प्लेन से ले जा रहा है. वह अपने सैनिकों और आम नागरिकों को काबुल और अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल रहा है. दूसरे देश भी अपने लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं.  
 

Advertisement
Advertisement