Afghanistan Crisis: तालिबान (Taliban) के काबुल (Kabul) पर कब्जा करने के बाद तमाम अफगानी किसी भी तरह देश छोड़कर भागना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लोग अमेरिकी प्लेन (US Army Plane) से लटककर भागने तक की कोशिश करते नजर आए, जिसमें कुछ की जान चली गई. ऐसे हालातों में एक ओर जहां अफगानी विमान से लटककर गिर रहे हैं, वहीं अमेरिकी सेना के कुत्तों को प्लेन में जगह मिल रही है.
(फोटो- रॉयटर्स)
दरअसल, जब से तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा किया है, तब से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं. अमेरिका समेत कई देशों के लोग काबुल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं.
(फोटो- ट्विटर)
अमेरिका अपने नागरिकों को काबुल से निकालने के लिए विमान लेकर आया है. अपने नागरिकों, सैनिकों के साथ-साथ वो अमेरिकी सेना के कुत्तों (US Army Dogs) को भी अफगानिस्तान से निकाल रहा है.
U.S. military dogs in Kabul evacuated from the city’s airport among other officials as Taliban takes control of Afghanistan. https://t.co/ggx5Xgk0lG pic.twitter.com/Q371CU38of
— ABC News (@ABC) August 16, 2021
(फोटो- ट्विटर)
द मिरर के मुताबिक, सेना के प्रशक्षित कुत्तों (Military Dogs) को काबुल हवाईअड्डे पर लाया गया और फिर इन्हें एक-एक कर विमान में सवार किया गया. बताया जा रहा है कि ये सब उस समय हुआ जब हजारों की तादाद में अफगानी देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर संघर्ष कर रहे थे.
(फाइल फोटो- गेटी)
Kabul Airport runway today. No words needed. pic.twitter.com/8SfzEOprUZ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 16, 2021
बीते दिन सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिखाई दिया कि काबुल में उड़ते प्लेन से कुछ लोग गिर गए. इस घटना में तीन लोगों की मौत भी हो गई. उसके बाद एक प्लेन के अंदर का एक फोटो भी सामने आया, जिसमें क्षमता से अधिक लोग भरे हुए थे. प्लेन अमेरिकी वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर था.
(फाइल फोटो- गेटी)
DISCLAIMER: DISTURBING FOOTAGE❗️❗️❗️
— Tehran Times (@TehranTimes79) August 16, 2021
Two people who tied themselves to the wheels of an aircraft flying from Kabul, tragically fall down. pic.twitter.com/Gr3qwGLrFn
इतना ही नहीं जब ये प्लेन काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था, सैंकडों लोग उसके आस पास दौड़ रहे थे. लोग प्लेन पर लटककर यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग उस प्रयास में चोटिल भी हो गए.
(फाइल फोटो- गेटी)