scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

क्लिनिक में घुसकर महिला ने की चोरी, फिर मरीज के 13 दांत भी उखाड़ लिए

US Nevada Woman
  • 1/7

अमेरिका के नेवादा (US Nevada) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक महिला ने पहले तो डेंटल ऑफिस में तोड़फोड़ की, नकदी चोरी की और फिर एक अनजान मरीज के एक दर्जन से अधिक दांत निकाल लिए. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

US Nevada Woman
  • 2/7

डेंटल ऑफिस में काम करने वाली लॉरेल ईच (जो कि डेंटिस्ट नहीं है) ने कथित तौर पर वाशो काउंटी शेरिफ लॉ एजेंसी को बताया कि वह ऑफिस में आई और एक अनजान मरीज के 13 दांत निकाल लिए. मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया था और इसी दौरान उसके दांत निकाल लिए गए. 
 

US Nevada Woman
  • 3/7

यह घटना तब सामने आई जब पुलिस सन वैली बुलेवार्ड (Sun Valley Boulevard) के एक डेंटल ऑफिस में 3 मई को हुई तोड़-फोड़ की जांच कर रही थी. वाशो काउंटी शेरिफ एजेंसी ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारियों को चोरी की जगह पर एक टूटी हुई खिड़की और एक खुला दरवाजा मिला, जिसमें 22,861 डॉलर नकद और चेक चोरी हुए थे. 

Advertisement
US Nevada Woman
  • 4/7

जांच के बाद एजेंसी ने 42 वर्षीय महिला को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. उस पर चोरी, चोरी की साजिश रचने और बिना मेडिकल लाइसेंस के मरीज की सर्जरी (दांत निकालने) करने का केस दर्ज किया. इस वारदात में लॉरेल ईच के ही होने का दावा किया गया.  

US Nevada Woman
  • 5/7

जांच एजेंसी के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर अलग तारीख पर तोड़फोड़ व चोरी से पहले अवैध तरीके से दांत निकालने का काम किया था. हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि उसने दांतों के साथ क्या किया या उसने उन्हें क्यों निकाला. 
 

US Nevada Woman
  • 6/7

एक लंबी जांच के बाद एजेंसी लॉरेल ईच तक पहुंच गई, जिस पर चोरी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप है. विज्ञप्ति के अनुसार, दांत निकालने की घटना सेंधमारी से पहले एक अलग तारीख को हुई थी. 
 

US Nevada Woman
  • 7/7

फिलहाल पुलिस आरोपी महिला लॉरेल ईच से पूछताछ कर रही है. आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया साथ ही उसने दांतों का क्या किया?
 

Advertisement
Advertisement