बाइडेन प्रशासन के 50 दिनों के कार्यकाल में तमाम भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकी देश में छाए हुए हैं. बाइडेन प्रशासन में अब तक 55 भारतीय-अमेरिकियों की शीर्ष पदों पर नियुक्तियां हुई हैं.
भारतीय-अमेरिकी मूल की नासा साइंटिस्ट स्वाति मोहन से बातचीत के दौरान बाइडेन ने भारतवंशियों की तारीफ की. भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति मोहन ने नासा के मार्स 2020 मिशन में गाइडेंस, नैविगेशन और कंट्रोल ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली है. बाइडेन ने स्वाति मोहन से बातचीत के दौरान कहा, भारतीय मूल के अमेरिकी पूरे देश में छाए हुए हैं. आप, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेरे स्पीच राइटर विनय रेड्डी इसके कुछ उदाहरण हैं.
बाइडेन ने अपने प्रशासन में अहम पदों पर 55 भारतीय मूल के अमेरिकियों की नियुक्ति करके इतिहास रच दिया है. इसके अलावा, अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं. बाइडेन प्रशासन ने एक और भारतीय मूल की महिला नीरा टंडन को बजट प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए नॉमिनेट किया था लेकिन समर्थन ना मिलने के डर से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
अभी तक ओबामा प्रशासन में भारतीय-अमेरिकियों की सबसे ज्यादा नियुक्तियां हुई थीं. ट्रंप सरकार में भी भारतीय-अमेरिकियों को अहम पद मिले. हालांकि, बाइडेन अपने कार्यकाल के 50 दिनों के भीतर ही बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों को नियुक्त कर चुके हैं. पिछले हफ्ते डॉ. विवेक मूर्ति यूएस सर्जन जनरल के पद के लिए सीनेट कमिटी के सामने पेश हुए. वहीं, एसोसिएट अटॉर्नी जनरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के पद के लिए वनीता गुप्ता भी सीनेट के सामने पेश होने वाली हैं.
भारतीय मूल के अमेरिकी और इंडियास्पोरा के फाउंडर एम रंगास्वामी ने पीटीआई से कहा, ये देखना सुखद है कि इतने सारे भारतीय-अमेरिकी सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं. पिछले महीने हमने सरकार में शामिल भारतीय मूल के अमेरिकियों की सूची जारी की थी जिसमें अब कई और नाम जुड़ चुके हैं.
रिपब्लिकन्स के कड़े विरोध की वजह से नीरा टंडन के नॉमिनेशन वापस लेने से भारतीय-अमेरिकी समुदाय को थोड़ी सी निराशा हुई है. हालांकि, बाइडेन प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को अहम जिम्मेदारियां मिली हुई हैं. बाइडेन ने नासा साइंटिस्ट स्वाति मोहन से भी बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया.
साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन की नेहा दीवान ने कहा, हम ये देखकर रोमांचित हैं कि इस प्रशासन ने दक्षिण एशिया के लोगों की नियुक्ति करके अमेरिका की विविधता को सम्मान दिया है. बाइडेन-हैरिस प्रशासन के अहम पदों पर की गईं नियुक्तियों से दक्षिण एशियाई लोगों को सार्वजनिक सेवा और सरकार में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी. ये हमारे समुदाय के लिए गर्व का पल है.