scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मोदी सरकार को असहज कर सकते हैं भारत आ रहे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

Antony Blinken
  • 1/10

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और कोरोना महामारी के खिलाफ प्रयास को मजबूत करने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा उनके एजेंडे में शामिल हैं. इस बीच, भारत ने यह भी संकेत दिया है कि अगर ब्लिंकन मानवाधिकार और लोकतंत्र का मसला उठाते हैं तो उसका जवाब दिया जाएगा. अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि ब्लिंकन इस मसले को उठा सकते हैं.

(फोटो-@SecBlinken)

Indo-US ties
  • 2/10

ब्लिंकन के कुवैत और भारत के दौरे को लेकर पत्रकार ट्रेसी विल्किंसन के सवाल पर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के कार्यवाहक सहायक सचिव डीन थॉम्पसन ने कहा कि, 'हम लोकतंत्र और मानवाधिकार के मसलों को उठाएंगे क्योंकि हम मानते हैं कि इन मोर्चों पर हमारे मूल्य अन्य किसी भी मोर्चे की तुलना में ज्यादा समान हैं.' 

(फोटो-AP)

india
  • 3/10

हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने मानवाधिकार से जुड़े सवालों को तरजीह नहीं दी. लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि अगर अमेरिका इस मसले को उठाता है तो उसे जवाब मिलेगा. द ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कूटनीतिक रूप से बात करते हुए बताया, "मानवाधिकार और लोकतंत्र जैसे मुद्दे सार्वभौमिक हैं और एक विशेष राष्ट्रीय या सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य से परे हैं. भारत को दोनों क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों पर गर्व है और अनुभव साझा करने में हमेशा खुशी होती है."

(फोटो-AP)
 

Advertisement
India
  • 4/10

पश्चिमी देशों की तरफ से मानवाधिकारों को कूटनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने के सवाल पर सूत्रों ने कहा कि बहुलवादी समाज के रूप में भारत उन लोगों से बात करने के लिए तैयार है जो विविधता के मूल्यों को मानते हैं. 

(फोटो-AP)

India-US
  • 5/10

बहरहाल, मानवाधिकार के मसलों के साथ साथ ब्लिंकन क्वाड से जुड़े मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि क्वाड को मजबूत करने पर चर्चा उनकी वार्ता का मुख्य फोकस होगा. वह इस साल के अंत में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक और बैठक का ऐलान भी कर सकते हैं. क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं.

(फोटो-AP)
 

India-US
  • 6/10

पदभार ग्रहण करने के बाद ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा होगी. मई में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अमेरिका की यात्रा के बाद ब्लिंकन भारत पहुंच रहे हैं. इसके अलावा दोनों नेताओं ने जी-7 और जी-20 बैठकों से इतर मुलाकात भी की थी.

(फोटो-PTI)

India
  • 7/10

हजारों छात्र अमेरिका में पढ़ाई करने के इंतजार में हैं, सूत्रों ने कहा कि भारत कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने के लिए दबाव बनाएगा. सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्रालय विशेष रूप से पांच मसलों छात्रों, प्रोफेशनल्स, बिजनेस टूर, पारिवारिक यात्राएं और मानवीय मामलों को लेकर गतिशीलता नियमों को आसान बनाने के लिए दबाव बनाएगा.

(फोटो-@SecBlinken)

Antony-blinken
  • 8/10

एंटनी ब्लिंकन से वार्ता में रक्षा उपकरणों की बिक्री और रक्षा प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण का मुद्दा भी शामिल होगा. लेकिन इस साल के अंत में अमेरिका में चौथी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान इन पर अधिक विस्तार से चर्चा की जाएगी. अफगानिस्तान-पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर भी चर्चा होनी है. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद हालात, टेरर फंडिंग और आतंकी ठिकानों को लेकर पाकिस्तान पर दबाव डाले जाने की आवश्यकता, बातचीत के एजेंडे में होगा. 

(फोटो-@SecBlinken)

India
  • 9/10

अमेरिका में जनवरी में बाइडेन प्रशासन के सत्ता में आने के बाद ब्लिंकन भारत आने वाले इसके तीसरे उच्च पदस्थ अधिकारी होंगे. मार्च में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अप्रैल में जलवायु परिवर्तन के लिए विशेष दूत जॉन केरी के बाद ब्लिंकन भारत की यात्रा करने वाले बाइडेन प्रशासन के तीसरे उच्च पदस्थ अधिकारी हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए मार्च में भारत की तीन दिवसीय यात्रा की थी.

(फोटो-AP)

Advertisement
US
  • 10/10

क्वाड समूह के शीर्ष नेतृत्व ने एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोग का विस्तार करने की प्रतिबद्धता जताई थी. इसके बाद ही ऑस्टिन भारत के दौरे पर आए थे.

(फोटो-PTI)
 

Advertisement
Advertisement