scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन का दुश्मन देश भारत से खरीदेगा ब्रह्मोस-आकाश मिसाइल, रूस आया साथ

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 1/9

वियतनाम भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल खरीदना चाहता है. इसके लिए अब तक बाधा थी रूस की सहमति, क्योंकि इस मिसाइल को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है. लेकिन अब रूस ने इस मिसाइल के निर्यात की अनुमति दे दी है. अब भारत की ये शानदार मिसाइल वियतनाम में तैनात हो सकेगी. इससे दक्षिण चीन सागर में चीन को थो़ड़ा संभलकर रहना होगा.  

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 2/9

भारत के साथ रक्षा सहयोग में रूस ने दो बड़ी पहल की है. रूसी सरकार ने भारत के साथ मिलकर बनाई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को किसी तीसरे देश को निर्यात करने की अनुमति दे दी है. साथ ही, 100 रूसी रक्षा कंपनियों की सूची भी जारी की है जो भारत के साथ ब्रह्मोस जैसा प्रोजेक्ट शुरू करना चाहती हैं. 

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 3/9

ब्रह्मोस के निर्यात की अनुमति ऐसे समय मिली है जब चीन के पड़ोसी देश वियतनाम ने भारत से यह मिसाइल खरीदने की इच्छा जताई है. वियतनाम ने इसके साथ ही आकाश मिसाइल भी खरीदने की इच्छा जाहिर की है. ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में रूस की 50 फीसदी की हिस्सेदारी थी, इसलिए मिसाइल के निर्यात के लिए उसकी अनुमति जरूरी थी. 

Advertisement
Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 4/9

वियतनाम भारत से ब्रह्मोस और आकाश एयर डिफेंस मिसाइलें लेना चाहता है. अगर डील हुई तो वियतनाम ये दोनों मिसाइलें अपने देश की सुरक्षा के लिए तैनात कर देगा. इससे चीन का खौफ दक्षिण चीन सागर और उसके आसपास के इलाके में कम होगा. साथ ही वियतनाम के साथ भारत का संबंध और मजबूत होगा. 

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 5/9

अगर यह डील होती है तो भारत को अगले पांच साल में 5 अरब डॉलर का निर्यात करना होगा. ब्रह्मोस के एक अधिकारी ने मॉस्को में बताया कि अनुमति देने का कदम भारत और रूस के सामरिक रिश्तों और रक्षा सहयोग को नई ऊचाइंयों पर ले जाएगा. 

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 6/9

साल 2018 में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि दुनिया के कई देश भारतीय मिसाइल खरीदने के इच्छुक हैं. कई देशों ने भारतीय मिसाइलों में अपनी रुचि दिखाई है. इनमें से वियतनाम भारत से ब्रह्माोस मिसाइल खरीदना चाहता है. उनका कहना है कि सरकार भी अपने मिसाइल मित्र देशों को बेचना चाहती है.

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 7/9

चीन से परेशान तटीय देशों ने करीब एक दशक पहले ही भारत से आग्रह किया था कि वह उन्हें ब्रह्मोस मिसाइल दे. हालांकि चीन ने भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि को कई तरह के संवेदनशील हथियारों का निर्यात कर भारत की सुरक्षा पर आंच डाली है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 8/9

ब्रह्मोस मिसाइल 8.4 मीटर लंबी है. यह 3000 किलोग्राम वजन की है. इसमें 200 किलोग्राम के पारंपरिक और परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं. यह 300 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की दूरी पर बैठे दुश्मन पर अचूक निशाना लगाती है. इसकी गति इसे सबसे ज्यादा घातक बनाती है. यह 3430 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती है. 

Vietnam want to purchase Brahmos and Akash Missile
  • 9/9

आकाश मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम है. यह 19 फीट लंबी है. यह 60 किलोग्राम वजन के हथियार को ले जाने में सक्षम है. इसकी 40 से 60 किलोमीटर है. इसे एंटी मिसाइल सिस्टम के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है. इसकी गति 4321 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी करीब 1.20 किलोमीटर एक सेकंड में. दुश्मन जब तक इसे रोकने की तैयारी करेगा, तब तक यह उसे नेस्तानाबूत कर चुकी होगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement