मानवाधिकार कार्यकर्ता रह चुके नशीद ने वर्ष 2008 में पिछले करीब तीन दशक से मालदीव पर शासन कर रहे तत्कालीन राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम को चुनाव में पराजित कर पहली लोकतांत्रिक सरकार बनाई थी.
मालदीव के राष्ट्रपति नशीद ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद की गिरफ्तारी का आदेश दिया था जिसके बाद उन्हें विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा और अंततः नशीद को इस्तीफा देना पड़ा.
मालदीव में मोहम्मद नशीद के इस्तीफे के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
आंसू गैस के कंटेनर से बचने की कोशिश करता मालदीव सेना और पुलिस का एक जवान.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के समर्थन में चिल्लाती हुई उनकी महिला समर्थक.
मालदीव की सेना के सदस्य अपने घायल साथी को उपचार के लिए ले जाते हुए.
इस्तीफा देने के बाद अपने समर्थकों से घिरे मोहम्मद नशीद.
कई जगहों पर पुलिसवाले भी नशीद के समर्थन में उतर गए.
नशीद के इस्तीफे के बाद कई जगहों पर पुलिस और सेना में भी झड़प हुआ.
चारों ओर सड़कों पर पुलिस ने अपनी सुरक्षा कड़ी कर दी है.
अपने समर्थक के साथ पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद.
मालदीव की सड़कों पर प्लेकार्ड दिखाता एक नशीद समर्थक.
अपने समर्थकों से घिरे मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद.
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ती मालदीव की पुलिस.
मालदीव की सेना और पुलिस का नशीद समर्थकों से आमना-सामना.
नशीद का एक समर्थक सेना के सामने नशीद के समर्थन में दहाड़ता हुआ.
सेना के प्रवक्ता इब्राहीम अजीम ने नशीद को चोट लगने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह चोट भीड़ के कारण लगी. पार्टी के लोगों का कहना है कि कई अन्य नेताओं की भी पिटाई हुई है. नशीद एमडीपी की एक बैठक के बाद भीड़ की अगुवाई करते हुए जा रहे थे. बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद का नया प्रशासन अवैध है.
राष्ट्रपति पद छोड़ चुके मोहम्मद नशीद पुलिस की कथित पिटाई में जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें कुछ वक्त के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. नशीद की करीबी रिश्तेदार और उनकी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की सदस्य इवा अब्दुल्ला ने बताया कि नशीद के अलावा पार्टी के कई सांसद व नेता भी घायल हुए हैं. एमडीपी के प्रमुख रीको मूसा मानिक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर और पीठ में चोट आई है. उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उनकी पुलिस ने पिटाई की.
मालदीव की राजधानी माले की सड़कों पर पुलिस का दस्ता
पीली शर्ट में मोहम्मद नशीद अपने समर्थकों के साथ मार्च आंसू गैस चलाये जाने का विरोध करते हुए.
मालदीव में मोहम्मद नशीद का समर्थक आंसू गैस के गोले को उठाने के की कोशिश करता हुआ.
आंसू गैस के कैंटरों से बचने की कोशिश करते मोहम्मद नशीद के समर्थक.
नशीद समर्थक सड़कों पर उत्पात मचाते रहे और सेना पर पेट्रोल बम से हमला करते रहे.
माले में रिपब्लिकन स्कवायर के समीप सेना से उलझने के बाद घायल हुआ पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद का समर्थक.
माले की सड़कों पर जगह-जगह इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल जाएगी. सेना और नशीद समर्थकों में हर ओर झड़प चल रहा है.
मोहम्मद नशीद के समर्थकों ने उनके इस्तीफे के बाद से माले की सड़कों पर कोहराम मचाया हुआ है और नशीद को दोबारा सत्ता सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं.
यूनीसेफ के लिए काम कर चुके वहीद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
वहीद ने संयुक्त राष्ट्र में काम किया है और उनके बहुत से कूटनीतिक सम्बंध हैं और सबसे बढ़कर सभी सातों राजनीतिक पार्टियां उनका समर्थन कर रही हैं.
मालदीव में मोहम्मद नशीद के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के एक दिन बाद माले शहर में शांति रही. तस्वीर में प्रदर्शन करते पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए नशीद.
मालदीव के राष्ट्रीय सुरक्षा फोर्स के ब्रिगेडियर जनरल इब्राहिम दीदी ने माले में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. सेना ने इस बात का खंडन किया है कि राष्ट्रपति नशीद को बंदूक की नोंक पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया.