scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Crimea ब्रिज अटैक का बदला लेंगे पुतिन? जानिए परमाणु बमों का कितना पावरफुल है भंडार

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 1/9

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge) बहुत पसंद है. खुद ट्रक चलाकर उस ब्रिज का उद्घाटन किया था. लेकिन यूक्रेन (Ukraine) ने जब इस ब्रिज पर हमला किया तो पुतिन नाराज हो गए. उन्होंने अपनी सेना से कहा कि इतनी मिसाइलें गिरा दो यूक्रेन पर की उसकी रूह कांप जाए. हुआ भी वही. (फोटोः गेटी)

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 2/9

सोमवार को रूस ने यूक्रेन पर 83 मिसाइलें दागीं. 12 लोग मारे गए. अब डर ये बना हुआ है कि कहीं रूस परमाणु हमला न कर दे. क्योंकि यूक्रेन के पास इस हमले का कोई जवाब नहीं होगा. आइए जानते हैं कि रूस के पास कितने परमाणु हथियार हैं? कितने तैनात हैं? कितने रिजर्व में हैं? (फोटोः रॉयटर्स)

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 3/9

स्टॉकहोम के डिफेंस थिंक टैंक संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार दुनिया में सिर्फ नौ देश ही हैं, जिनके पास परमाणु हथियार है. इस मामले में रूस सबसे आगे है. यानी सबसे ज्यादा परमाणु हथियार सिर्फ रूस के पास हैं. उसके बाद अमेरिका के पास. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 4/9

जिन नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं- वो हैं अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया. रूस के पास 5977, अमेरिका के पास 5428, चीन के पास 350, फ्रांस के पास 290, यूके के पास 225, पाकिस्तान के पास 165, भारत के पास 160, इजरायल के पास 90 और उत्तरी कोरिया के पास 20 परमाणु हथियार हैं. (फोटोः गेटी)

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 5/9

हालांकि रूस के 5977 हथियारों में से 1500 हथियारों को रिटायर करके उन्हें निष्क्रिय करने के लिए भेजा जाना है. बचे हुए 4577 परमाणु हथियारों को स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर वेपस कहा जाता है. यानी बैलिस्टिक मिसाइलें, रॉकेट्स ... जो लंबी दूरी पर जाकर परमाणु हमला कर सकें.

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 6/9

असल में अब परमाणु युद्ध इन्हीं मिसाइलों और रॉकेटों के जरिए होगा. वो जमाना चला गया कि जब प्लेन में बम रखकर किसी देश के ऊपर गिराया जाता था. अब तो एक बटन दबाते ही परमाणु हथियार से लोडेड मिसाइल सीधा टारगेट की ओर निकल लेती है. (फोटोः एएफपी)

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 7/9

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (FAS) के मुताबिक रूस के पास 1185 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBM) हैं. जो परमाणु हथियारों से लैस हैं. इनमें 30-35 फीसदी रिजर्व में हैं. बाकी तैनात हैं देश की सुरक्षा के लिए. वहीं पनडुब्बियों से लॉन्च होने वाली 800 मिसाइलें (SLBM) हैं. इसके अलावा फाइटर जेट या प्लेन से छोड़े जाने परमाणु बमों की संख्या करीब 580 है. बाकी छोटे परमाणु हथियार हैं, जो कम असरदार हैं. जिन्हें छोटे रेंज के युद्ध के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. (फोटोः गेटी)
 

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 8/9

FAS की माने तो पूरी दुनिया में 12,705 परमाणु हथियार मौजूद है. जिनमें से 9400 सेनाओं के पास हैं. बाकी के एटॉमिक हथियारों को रिटायर कर दिया है लेकिन अब भी वो ठीक-ठाक स्थिति में हैं. 9440 परमाणु हथियारों में से 3730 मिसाइल्स और बमवर्षकों में तैनात हैं. 3730 परमाणु हथियारों में से करीब 2000 परमाणु हथियार अमेरिका, रूस, ब्रिटिश और फ्रांस में हाई अलर्ट पर हैं. यानी शॉर्ट नोटिस पर दागने की तैयारी.

Crimea Putin Russia Nuclear Weapons
  • 9/9

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन भी परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ा रहा है. वह 300 से ज्यादा नए मिसाइल साइलो बना रहा है. साइलो जमीन के अंदर ऐसे गहरे और सिलेंडर जैसे सुराख होते हैं, जिनमें से मिसाइल निकलती है. चीन के पास परमाणु हथियारों की संख्या 350 है. (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement