कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
इसकी शुरुआत
नवंबर 1988 में हुई थी, जब सोवियन यूनियन के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाशेव
भारत दौरे पर आए थे. इस दौरे को लेकर यादव लिखते हैं, 'रॉ के अशोक खुराना
की मुलाकात 'एलेक्जेंड्रे' नाम के शख्स से हुई थी. यह रशिया के एक बड़े
नेता के भाई थे, जो इस दौरे पर गोर्बाशेव के साथ भारत आए थे.' इस दौरे पर
गोर्बाशेव के साथ उनके विदेश मंत्री एडवर्ड शेवार्डनाड्जे साथ थे.