scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'सफाई कर्मचारी से थे पुतिन के संबंध, अब महिला करोड़ों की मालकिन': रूसी मीडिया

Putin and Krivonogikh
  • 1/11

रूसी मीडिया Proekt की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक महिला सफाई कर्मचारी से संबंध थे. अब यह महिला 700 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हो चुकी है. हालांकि, स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है. पुतिन के प्रवक्ता ने इन आरोपों को खारिज किया है.

(तस्वीर में पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड स्वेतलाना क्रिवोनोगिख, Courtesy- Proekt Media)

Putin and Krivonogikh
  • 2/11

Proekt (Project) मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सफाई कर्मचारी के साथ पुतिन के संबंध से एक बेटी का भी जन्म हुआ. यह बेटी अब 17 साल की हो चुकी है. इस रिपोर्ट को द मॉस्को टाइम्स ने भी प्रकाशित किया है. (

(तस्वीर में पुतिन और उनकी कथित बेटी/ Reuters/Social Media)

Putin and Krivonogikh
  • 3/11

रिपोर्ट में कहा गया है कि 68 साल के पुतिन के संबंध स्वेतलाना क्रिवोनोगिख नाम की महिला से रहे हैं. अब यह महिला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के पॉश इलाके में रहती है जो पुतिन के करीबी लोगों के लिए सुरक्षित समझा जाता है. 

Advertisement
Putin and Krivonogikh
  • 4/11

रूसी मीडिया ने 17 साल की एलिजावेटा क्रिवोनोगिख को पुतिन की सीक्रेट बेटी बताया है. नाबालिग होने की वजह से एलिजावेटा का चेहरा ब्लर करके तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं. वहीं, Proekt ने फेस रिकॉग्निशन एक्सपर्ट के हवाले से कहा है कि पुतिन और उनके बेटी के चेहरे 70 फीसदी मिलते हैं. (Photo- Social Media)

Putin and Krivonogikh
  • 5/11

ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी में विजुअल कंप्यूटिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रोफेसर हसन उगैल ने कहा है कि पुतिन और उनकी कथित बेटी का चेहरा चूंकि इतना अधिक मिलता है, इसलिए निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं. (Photo- Social Media)

Putin and Krivonogikh
  • 6/11

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलिजावेटा का जन्म 2003 में हुआ था. हालांकि, तब पुतिन ल्यूडमिला शक्रेबनेवा के साथ शादीशुदा थे. बाद में दोनों का तलाक हो गया था. (Photo- Social Media)

Putin and Krivonogikh
  • 7/11

Proekt मीडिया ने दावा किया है कि एलिजावेटा के जन्म के कागजात पर पिता का नाम नहीं है और बस Vladimirovna लिखा हुआ है. कथित तौर से एलिजावेटा बदले हुए नाम के साथ सालों से रहती आई हैं. (Photo- Social Media)

Putin and Krivonogikh
  • 8/11

एलिजावेटा की मां स्वेतलाना क्रिवोनोगिख की उम्र 45 साल है. पहले वह सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती थीं. बाद में एक कंपनी की वह मालकिन बन गईं. इस कंपनी का कुछ शेयर पुतिन से जुड़े Rossiya Bank में भी है. साथ ही कई शहरों में भी स्वेतलाना के नाम पर मकान हैं. 

(तस्वीर में पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड स्वेतलाना क्रिवोनोगिख, Courtesy- Proekt Media)

Putin and Krivonogikh
  • 9/11

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्लाइट्स डेटा से पता चलता है कि स्वेतलाना क्रिवोनोगिख उन फ्लाइट्स में उड़ान भरती रही हैं जिनमें पुतिन भी सवार होते थे. बताया गया है कि यह कथित रिलेशनशिप पिछले दशक के आखिर में टूट गया. 

Advertisement
Putin and Krivonogikh
  • 10/11

Proekt मीडिया का कहना है कि शुरुआत में स्वेतलाना ने बात की, लेकिन फिर मैसेज का जवाब नहीं दिया. रिपोर्टर्स ने जब एलिजावेटा से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें हटा दीं. 

Putin and Krivonogikh
  • 11/11

वहीं, पुतिन से जुड़े विभिन्न सूत्रों ने उनके इस कथित रिश्ते पर बात करने से इनकार कर दिया. स्थानीय रिपोर्टर्स की ओर से संपर्क किए जाने पर पुतिन के प्रवक्ता ने कथित रिश्तों के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. 

Advertisement
Advertisement