जो बाइडेन आज रात जब वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे होंगे तो डोनाल्ड ट्रंप वहां मौजूद नहीं होंगे. अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आए हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में ट्रंप व्हाइट हाउस कब छोड़ेंगे और उसके बाद कहां जाएंगे, इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
कैसे होगी ट्रंप की विदाई?
एबीसी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो सकते हैं. हालांकि, अब तक ट्रंप के ऑफिशल शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है. एबीसी न्यूज के वॉशिंगटन के संवाददाता ग्रेग जेनेट का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 20 जनवरी को शाम 6.30 (भारतीय समयानुसार) से पहले व्हाइट हाउस नहीं छोड़ेंगे. जबकि बाइडेन आज रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
जेनेट के मुताबिक, बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से महज तीन-चार घंटे पहले ट्रंप और मेलानिया व्हाइट हाउस छोड़ेंगे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप एयर फोर्स वन से रात 9.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) फ्लोरिडा पहुंच जाएंगे.
ट्रंप के समर्थकों के बीच उनकी विदाई समारोह का आमंत्रण सर्कुलेट हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को शाम 6.30 बजे जॉइंट बेस एंड्रूज में विदाई दी जाएगी. ट्रंप के विदाई समारोह में कौन-कौन शामिल होगा, इसकी लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है. हालांकि, व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन्स एडवाइजर एंथनी स्कारमुची को भी आमंत्रण मिला है. ट्रंप के साथ एंथनी स्कारमुची के अच्छे संबंध नहीं हैं. उन्होंने अमेरिकी आउटलेट इनसाइड एडिशन को बताया कि कई और लोगों को भी ट्रंप की विदाई समारोह का न्योता भेजा गया होगा. ट्रंप अपनी विदाई के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे या नहीं, इसे लेकर भी स्पष्टता नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को विदाई समारोह में 21 तोपों की सलामी भी दी जा सकती है.
अमेरिका में परंपरा रही है कि विदा हो रहे राष्ट्रपति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करते हैं. ये मुलाकात सत्ता हस्तांतरण से पहले होती है. ओबामा ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप और उनके परिवार के साथ मुलाकात की थी. हालांकि, ट्रंप ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं क्योंकि वो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में आने से पहले ही साफ इनकार कर चुके हैं.
ट्रंप को वैसी विदाई भी नहीं मिलेगी जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे. यूएस पब्लिकेशन डिफेंस वन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए ट्रंप को सेना की तरफ से विदाई नहीं देगा. ये एक मौका होता है जब राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले देश की सेना को शुक्रिया अदा करता है. ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश दोनों ने ही इसमें हिस्सा लिया था. पिछले हफ्ते अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी न्यू यॉर्क के फोर्ट ड्रम में सेना को शुक्रिया अदा कर चुके हैं.
ट्रंप कहां जाएंगे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा मेंबर्स क्लब मार-ए-लागो जाएंगे. ये क्लब ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में भी कई बार उनकी मेहमाननवाजी कर चुका है. इस क्लब में एक प्राइवेट बीच, कई बॉलरूम्स और 10 गेस्ट रूम हैं. हालांकि, अगर ट्रंप यहां हमेशा के लिए रहना चाहें तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
ट्रंप की स्थायी रूप से बसने की योजना को उनके पड़ोसी चुनौती दे सकते हैं. उनका कहना है कि पाम बीच के साथ हुए समझौते के तहत कोई भी एक साल में रिजॉर्ट में 21 दिनों से ज्यादा नहीं रह सकता है. एटॉर्नी रीगनाल्ड स्टैमबाग ने एबीसी को बताया कि ट्रंप ने साल 1993 में एक समझौता किया था और मार-ए-लागो को घर से एक प्राइवेट क्लब में तब्दील कर दिया था. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप क्लब के सदस्य माने जाएंगे या नहीं और क्या उन पर ये नियम लागू होंगे.
ट्रंप समर्थकों का कहना है कि ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है जिसके तहत राष्ट्रपति ट्रंप को क्लब को अपने घर की तरह इस्तेमाल करने से रोका जा सके.
टाउन ऑफ पाम बीच के मैनेजर और पुलिस की ओर से जारी किए गए पत्र में पुष्टि की गई है कि 20 जनवरी से लेकर कई दिनों तक बीचसाइड क्लब के आस-पास की सड़कों को बंद रखा जाएगा. हालांकि, इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के लिए भविष्य में सड़कों को बंद नहीं रखा जाएगा.
व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद क्या करेंगे ट्रंप?
राष्ट्रपति कार्यकाल के खत्म होने के बाद भी ट्रंप को सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट पर खर्च करने के लिए सालाना 10 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति के पार्टनर के लिए अलग से पांच लाख डॉलर दिए जाते हैं. इन सबके बावजूद, ट्रंप की मार-ए-लागो में जिंदगी पहले की तरह नहीं होने वाली है. ट्रंप पिछले चार सालों में क्लब में अपने स्टे के दौरान राष्ट्रपति होने की वजह से उन्हें कई तरह की विशेष सुविधाएं मिलती थीं. राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की वजह से फ्लोरिडा के आस-पास की कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया जाता था. लेकिन जब ट्रंप राष्ट्रपति नहीं होंगे तो उड़ानों को लेकर ऐसे प्रतिबंध शायद ना लगाए जाएं.
अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने क्लब में एयरक्राफ्ट के शोर को लेकर पाम बीच काउंटी पर मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी. मार-ए-लागो में ट्रंप को हेलिकॉप्टर पैड की सुविधा भी दी गई थी लेकिन राष्ट्रपति ना रहने के बाद ट्रंप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.