उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर रहस्य सा बन गया है. अमेरिका और साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में मंगलवार को किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. हालांकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी उत्तर कोरिया की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
PHOTO: Reuters
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था. इसी बीच उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसे लेकर साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, 'किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं.' वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, 'किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी. फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है.'
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसीजर दिया गया. न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था. अब ह्यांगसान काउंटी की एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है. न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, किम जोंग उन की तबीयत में सुधार होने के बाद उनकी मेडिकल टीम के ज्यादातर सदस्य 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट गए और कुछ सदस्य उनकी रिकवरी की निगरानी करने के लिए उनके साथ ही हैं.
हालांकि दक्षिण कोरिया की सरकार के बयान और चीन की खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने बुधवार को रॉयटर्स के हवाले से बताया कि इस तरह की खबरें महज अफवाह हैं. फिर भी ये सवाल कायम है कि अगर किम जोंग उन की सेहत ठीक है तो फिर वे सबके सामने क्यों नहीं आ रहे हैं.
PHOTO: AP
किम जोंग की खराब सेहत को लेकर फैली अफवाहों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंगलवार को व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में कहा कि मैं आशा करता हूं कि किम ठीक होंगे. ट्रंप ने कहा, 'मेरा किम जोंग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है और मैं उनको अच्छा करते देखना चाहूंगा. हम जरूर देखना चाहेंगे कि वह कैसे हैं. फिलहाल ऐसी रिपोर्ट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.'
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि 36 साल के किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया से कोई असामान्य संकेत नहीं मिला है. ऐसे में किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाना सही नहीं है.
इसी तरह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग एक अधिकारी ने भी कहा कि किम जोंग की हालत खराब है, इस तरह की अफवाहों पर भरोसा करना सही नहीं होगा. दरअसल, नॉर्थ कोरिया अपने शासक से जुड़ी हर सूचना को बेहद गोपनीय रखता है. किम जोंग उन विदेश यात्रा भी निजी ट्रेन से करते हैं और उनके सुरक्षा गार्ड हमेशा साथ रहते हैं. उत्तर कोरिया के बारे में कोई जानकारी हासिल करना इतना मुश्किल है कि कोई असामान्य संकेत मिलते ही कयास का दौर शुरू हो जाता है.
बता दें कि किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था. इतना ही नहीं, 15 अप्रैल को वह अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर हुए भव्य समारोह में भी नजर नहीं आए थे.
इस दिन पूरे उत्तर कोरिया में बड़ा जश्न मनाया जाता है और लोगों का सार्वजनिक अवकाश भी रहता है. इतने बड़े कार्यक्रम में दिखाई न देने के बाद से ही किम जोंग की सेहत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया में हाल ही में हुए एक मिसाइल परीक्षण में भी किम जोंग उन नजर नहीं आए जोकि असामान्य बात है.
किम जोंग की उम्र अभी 36 साल है, लेकिन उनकी बीमारी को लेकर तमाम तरह की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. 2014 में किम जोंग उन एक महीने से ज्यादा वक्त तक जनता के बीच से गायब रहे. उस वक्त भी उनकी सेहत को लेकर कयास लगने लगे थे. जब वह लौटे तो एक केन लिए नजर आए, कुछ दिनों बाद ही दक्षिण कोरिया की इंटेलिजेंस ने दावा किया कि वह सर्जरी कराके लौटे हैं.
जब भी उत्तर कोरिया में किसी बड़े समारोह से किसी नेता की गैर-मौजूदगी होती है तो उसके बाद कोई बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलता है. 2008 में उत्तर कोरिया की 60वीं वर्षगांठ की परेड में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल नजर नहीं आए थे जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर खबरें चलने लगी थीं. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था. उसके बाद से उनकी सेहत बिगड़ती ही गई और 2011 में उनकी मौत हो गई.
इस तरह की खबरों को पश्चिमी देशों और पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की मीडिया का दुष्प्रचार बताया जाता है. पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इस बार मामला ज्यादा गंभीर बना हुआ है.
अमेरिका की खुफिया एजेंसी के डेप्युटी डिवीजन चीफ रह चुके ब्रूस क्लिंगनर ने सीएनएन से बातचीत में कहा, किम की सेहत के बारे में हाल में कई अफवाहें उड़ी हैं जिसमें स्मोकिंग, हार्ट और ब्रेन डेड समेत कई बातें हैं. अगर किम अस्पताल में भर्ती हुए थे तो 15 अप्रैल के जश्न से उनकी गैर-मौजूदगी की वजह साफ हो जाएगी. हालांकि, पिछले कई सालों से किम जोंग उन और उनके पिता की सेहत को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि आगे क्या होता है.