Miley Cyrus
कम उम्र में प्रसिद्धि और कमाई के लिहाज से दुनिया की सबसे कम उम्र की ताकतवर सेलिब्रिटी में माइली सायरस का नाम सबसे ऊपर है. 'फोर्ब्स' की 2014 की सूची के मुताबिक, 21 साल की यह अमेरिकी सिंगर 2 अरब 24 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार विवादों में रही हैं, लेकिन इसका उन्हें लाभ ही मिला है.
Justin Bieber
कनाडा के सिंगर और सॉन्गराइटर जस्टिन बीबर माइली से उम्र में कुछ महीनों के बड़े हैं. 21 साल के जस्टिन 80 मिलियन यानी 4 अरब 98 करोड़ रुपये से अधिक के मालिक हैं. बीते कुछ दिनों से ये भी विवादों में चल रहे हैं. कभी अपने वीडियो के लीक होने के कारण तो कभी अबूझे बोल के कारण.
Kate Upton
उम्र- 22 साल. पेशा- मॉडलिंग और दौलत 43 करोड़ 62 लाख रुपये से भी अधिक. यह अमेरिकी मॉडल बीते साल 3 स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगजीन के कवर पर नजर आ चुकी हैं. कई नए एड डील मिले हैं तो कई मिलने वाले हैं. यानी कमाई और दबदबा दोनों अभी बढ़ने वाला है.
Jennifer Lawrence
जेनिफर लॉरेंस बीते दिनों अपने आई-क्लाउड हैक और कई
प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के कारण चर्चा में आई थीं. महज 24 साल की उम्र
में जेनिफर 2 अरब 11 करोड़ रुपये से अधिक दौलत की मालकिन हैं. हॉलीवुड में
एक्शन हीरोइन की तरह उभरकर सामने आ रही हैं. हाल ही 'एक्स मैन' सीरीज का
हिस्सा भी बनी हैं.
Taylor Swift
टेलर स्विफ्ट अभी महज 25 साल की हैं. लेकिन इनके पास 3 अरब 98 करोड़ रुपये की अकूत संपत्ति है. बीते दिनों इसे अमेरिकी सिंगर के एलबम 'रेड' को खूब पसंद किया गया. कंट्री म्यूजिक एसोसिएशन ने पिनैकल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया है.
Avicii
स्वीडन के टिम बर्गलिंग को उनके चाहने वाले अविसी के नाम से जानते हैं. 25 साल के अविसी पेशे से डीजे और मिक्सर हैं. 1 अरब 74 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति के मालिक हैं. डेब्यू एलबम 'ट्रू' और फिर 'वेक मी अप' से न सिर्फ धमाल मचाया बल्कि बिक्री का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
Kevin Durant
अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर केविन की उम्र 26 साल हैं. बैचलर हैं. 32 मिलियन डॉलर यानी 1 अरब 99 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति के मालिक हैं.
Veronica Roth
वेरोनिका रॉथ जितनी सौम्य और सरल दिखती हैं, उनकी लेखनी भी ठीक उसकी सरलता के साथ पाठक को अपना बना लेती है. पेशे से नॉवलिस्ट वेरोनिका की उम्र अभी महज 26 साल है. उनकी तीन किताबों की सीरीज 'डायवर्जेंट' जो खूब पढ़ा गया है. 1 अरब 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं.
Rihanna
बारबाडोस की सिंगर, एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फैंटी है. उम्र महज 27 साल है, लेकिन 2 अरब 99 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं. अपनी आवाज और अंदाज के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहती हैं. फैंस से ट्विटर, इंस्टाग्राम के जरिए खूब मेल-मिलाप रखती हैं.
Novak Djokovic
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच 27 साल के हैं. 2011 से 2013 तक 12 ग्रैंड स्लैम में से 9 के फाइनल में हिस्सा ले चुके हैं और 5 में जीत दर्ज कर 2 अरब 36 करोड़ रुपये की इनामी राशि घर ले जा चुके हैं. कई सारे ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं.