scorecardresearch
 

कराची में स्कूल के पास हथगोला फेंका गया

पाकिस्तान के कराची शहर में एक स्कूल के पास हथगोला फेंका गया. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान न होने की खबर मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने हमला करके भागने से पहले वहां धमकी भरा एक पत्र भी छोड़ा.

Advertisement
X

पाकिस्तान के कराची शहर में एक स्कूल के पास हथगोला फेंका गया. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान न होने की खबर मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने हमला करके भागने से पहले वहां धमकी भरा एक पत्र भी छोड़ा.

कराची के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला स्कूल के दो भागों के बीच एक रास्ते पर किया गया. हालांकि इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दरअसल स्कूल बंद था क्योंकि सरकार ने 16 दिसंबर को पेशावर में एक सैनिक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं.

सिंध की सरकार ने एलान किया था कि सिर्फ वही स्कूल खोले जाने चाहिए, जहां हिफाजत के अच्छे इंतेजाम हैं. फिलहाल में हुए इस हमले से काई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि स्कुल में कोई छात्र और शिक्षक नहीं थे.

वहां के शिक्षा मंत्री निसार अहमद खुहरो ने इस हादसे को लेकर कराची पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement