scorecardresearch
 

नेपाल के अन्नपूर्णा ट्रैक पर लैंड स्लाइड की वजह से 30 लोगों की मौत

नेपाल में भारी बारिश के चलते गुरुवार को अन्नपूर्णा ट्रैक के पास लैंड स्लाइड में गृह मंत्रालय ने करीब 30 लोगों के मरने की खबर दी है.

Advertisement
X

नेपाल में भारी बारिश के चलते गुरुवार को अन्नपूर्णा ट्रैक के पास लैंड स्लाइड में गृह मंत्रालय ने करीब 30 लोगों के मरने की खबर दी है.

Advertisement

नेपाल के लुमली गांव में हुई दुर्घटना
लैंड स्लाइड नेपाल के पश्चिम काठमांडू में पोखरा शहर से 125 किमी दूर लुमली गांव में हुआ, जहां पर मिट्टी और चट्टानों से कई घर टूट गए. लुमली गांव अन्नपूर्णा ट्रैक से 15 किमी की दूरी पर स्थित है. अन्नपूर्णा ट्रैक दुनिया के दस बड़े माउंटेन ट्रैक्स में से एक है, जहां साल में एक लाख के करीब पर्यटक आते हैं

राहत कार्य में लगे सैनिक और पुलिसबल
दुर्घटना
में राहत और बचाव कार्य के लिये सैनिक और पुलिस के जवान भारी बारिश में भी सक्रिय हैं. इन्हें रेस्क्यू के लिए कोई भी तकनीकी सुविधा नहीं मिली है. जवान फावड़े और बेलचे की मदद से बचाव कार्य कर रहे हैं. घटना में 9 लोग लापता हैं. 13 लाशें मलबे से निकाल की गई हैं.

Advertisement
Advertisement