scorecardresearch
 

मलाला ने तालिबान के साथ बातचीत का आह्वान किया

नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता की दौड़ में चल रही सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि उग्रवादियों के साथ बातचीत शांति के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

Advertisement
X
मलाला को प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड देते हुए डेविड बेकहम
मलाला को प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड देते हुए डेविड बेकहम

नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता की दौड़ में चल रही सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि उग्रवादियों के साथ बातचीत शांति के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

Advertisement

सोलह वर्षीय मलाला ने कहा, ‘समस्याएं सुलझाने और युद्ध के खिलाफ जंग छेड़ने का सर्वश्रेष्ठ रास्ता बातचीत के जरिये निकलेगा.’ उन्होंने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है. यह सरकार का काम है और यह अमेरिका का भी काम है. तालिबान जो कुछ करना चाहता हैं उसे वार्ता के जरिये करना चाहिए.

मलाला ने कहा कि लोगों की हत्या करना, लोगों को सताना और लोगों को मारना पीटना, यह पूरी तरह से इस्लाम के खिलाफ है. वे इस्लाम के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement