प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे में शनिवार को वर्ल्ड वॉर मेमोरियल पहुंचे और वहां उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें कि प्रथम विश्व युद्ध में करीब 10 हजार भारतीय जवान शहीद हुए थे. फ्रांस के लिली शहर में बना यह वॉर मेमोरियल प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में ही बनाया गया था. मोदी ने यहां कई भारतीयों से मुलाकात भी की.
मोदी को भेंट की गई क्रिकेट की जर्सी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को क्रिकेट की जर्सी भेंट की गई, जिसमें दोनों नेताओं के नाम लिखे हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने
शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. अकबरुद्दीन ने दोनों नेताओं की जर्सी के साथ एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. तीनों देशों की यात्रा के पहले चरण में नरेंद्र मोदी गुरुवार को
फ्रांस पहुंचे थे. फ्रांस के बाद मोदी जर्मनी और फिर कनाडा का दौरा भी करेंगे.